ETV Bharat / city

AAP MLA दुर्गेश पाठक ने BJP पर लगाए आरोप, 15 साल से अस्थाई सफाई कर्मचारी को नहीं किया जा रहा पक्का

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 5:02 PM IST

Aam Aadmi Party MLA Durgesh Pathak ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से बीजेपी एमसीडी में शासन में है, लेकिन अभी तक अस्थाई सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का काम पूरा नहीं हुआ है. कुल 27,098 कर्मचारी हैं, जिन्हें पक्का किया जाना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः दिल्ली में एमसीडी के सफाई कर्मचारियों को पक्का किए जाने का मामला एक बार फिर गरमा गया है. आप नेता दुर्गेश पाठक (Aam Aadmi Party MLA Durgesh Pathak) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 साल से बीजेपी एमसीडी में शासन में है, लेकिन अभी तक अस्थाई सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का काम पूरा नहीं हुआ है. कुल 27,098 कर्मचारी हैं, जिन्हें पक्का किया जाना है. लेकिन महज 187 कर्मचारियों को पक्का किया किया है.

दुर्गेश पाठक (Aam Aadmi Party MLA Durgesh Pathak) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 187 कर्मचारियों को पक्का किए जाने पर राजधानी दिल्ली में जगह-जगह बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगाकर प्रचार किया जा रहा है. इसमे करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. वहीं, एलजी बीजेपी के हाथ की कठपुतली बनकर रह गए हैं. एमसीडी चला रही बीजेपी तुरंत सभी अस्थाई सफाई कर्मचारियों को पक्का करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछले लगभग तीन बार से चुनाव जीत रही है और हर बार अस्थाई सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया गया. लेकिन आज तक निगम में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों को पक्का नहीं किया गया है. सफाई कर्मचारियों से बीजेपी लगातार झूठ बोल रही है.

आप विधायक दुर्गेश पाठक

ये भी पढ़ेंः बुलडोजर पर चढ़कर दादरी नगर पालिका इलाके में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

उन्होंने आगे कहा पिछले 15 सालों में एमसीडी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को मजबूरन अपनी मांगों को लेकर कभी जंतर-मंतर पर धरना देना पड़ता है तो कभी सिविक सेंटर या फिर बीजेपी मुख्यालय के बाहर. बीजेपी के पास अब कोई चारा नहीं बचा है. उन्हें जल्द सभी सफाई कर्मचारियों को पक्का करना होगा नहीं तो दिल्ली के सफाई कर्मचारी बीजेपी को दिल्ली की राजनीति से पूरे तरीके से बाहर कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.