ETV Bharat / city

AAP ने दिल्ली के LG को घेरा, संजय सिंह बोले- खादी का अध्यक्ष रहते बेटी को बनाया इंटीरियर डिजाइनर

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 2:35 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 6:19 PM IST

आम आदमी पार्टी दिल्ली के उपराज्यपाल पर हमलावर है. विधानसभा में 1400 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. वहीं, आज यानी शुक्रवार को संजय सिंह सहित AAP के चार नेताओं ने अलग अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि खादी ग्राम उद्योग का अध्यक्ष रहते हुए वीके सक्सेना ने अपने पद की शक्तियों का दुरुपयोग कर अपनी बेटी को खादी लाउंज के डिजाइन का ठेका दिया. Another serious allegation against delhi LG

aap leader sanjay singh
आप नेता संजय सिंह

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में चल रही सियासी खींचतान में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी घसीटा जा रहा है. बीते दिनों आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उन पर नोटबंदी के दौर में 1400 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाया था. वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को एक बार फिर उपराज्यपाल पर बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाए. आप विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और सोमनाथ भारती ने नए आरोप लगाते हुए LG से इस्तीफे की मांग की.

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिर दिल्ली के लोगों को एक दागी एलजी क्यों दिया, जो पहले नोटबंदी के दौर में भ्रष्टाचार करता है. दूसरी तरफ परिवारवाद को बढ़ावा देता है. उपराज्यपाल ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का दुरुपयोग करके अपनी ही बेटी को इंटीरियर डिजाइनर का काम मुंबई में खोले गए खादी के लाउंज को डिजाइन करने के लिए दिया.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष रहते हुए दिल्ली के वर्तमान में एलजी वीके सक्सेना ने अपनी बेटी शिवांगी सक्सेना को मुंबई में खादी लाउंज डिजायन करने का काम नियमों को अनदेखा कर अपने पद शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए दिया गया. शिवांगी सक्सेना का बकायदा मुंबई के उस खादी लाउंज के शिलापट्ट पर भी नाम लिखा हुआ है. जबकि खादी ग्रामोद्योग का एक्ट कहता है कि इसमें परिवार के किसी भी सदस्य से काम नहीं कराया जा सकता है. ऐसे में एलजी ने कैसे इस एक्ट का उल्लंघन किया. आम आदमी पार्टी इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने वकीलों से बातचीत करेगी और कानून का रास्ता अपनाएगी. दिल्ली के ये वही एलजी है जिन्होंने इससे पहले नोटबंदी के दौर में खादी ग्रामोद्योग का अध्यक्ष रहते हुए करोड़ों की हेराफेरी की. विनय कुमार सक्सेना के खादी ग्रामोद्योग का अध्यक्ष रहते समय इन्हीं के दबाव में कैशियर के द्वारा नोटबंदी के समय पुराने बंद हो चुके नोटों को नए नोटों से बदला गया.

उन्होंने कहा कि वीके सिंह एक दागी व्यक्ति हैं जिनके ऊपर पहले ही नोटबंदी के दौर में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. इसके साथ ही उन्होंने खादी ग्रामोद्योग का अध्यक्ष रहते हुए परिवारवाद को बढ़ावा देने के साथ अपनी बेटी को इंटीरियर डिजाइनर का काम नियमों को अनदेखा किया है. ऐसे व्यक्ति को आखिर कैसे दिल्ली का उपराज्यपाल बनाया जा सकता है. ऐसे व्यक्ति को दिल्ली के उपराज्यपाल के पद से बर्खास्त किया जाए. पीएम को आज से परिवारवाद पर बोलने का कोई हक नहीं है, क्योंकि उनके द्वारा खुद अब परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. क्या 130 करोड़ लोगों में आपको एक भी अच्छा व्यक्ति दिल्ली का एलजी बनाने लायक नहीं मिला. संजय सिंह ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर दिल्ली के एलजी ने एक भी काला कारनामा किया है तो उनको जांच का सामना करना पड़ेगा. जब मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच कराई गई तो हमने उसका स्वागत किया. लेकिन चीख चीख कर बोलने वाली बीजेपी यहां एक भी एफआईआर उपराज्यपाल के खिलाफ नहीं दर्ज करा रही.

यह भी पढ़ें-उपराज्यपाल पर आरोप को लेकर क्या पार्टी जाएगी सुप्रीम कोर्ट, आप विधायक ने दिया जवाब

संजय सिंह ने आगे कहा कि पूरी जानकारी सामने आने के बाद खादी ग्राम उद्योग द्वारा यह सफाई दी गई है कि शिवानी सक्सेना को गुडविल के आधार पर इंटीरियर डिजाइनिंग का काम दिया गया था. उन्होंने कोई भी शुल्क इसके लिए चार्ज नहीं करा है. उन्होंने कहा कि आप विधायक सौरभ भारद्वाज भी इंजीनियर हैं. क्या उन्हें सेंट्रल विस्टा का इंजीनियरिंग का काम दे दिया जाएगा क्या. संजय सिंह ने पूरे मामले पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्यों नियमों की अनदेखी कर विनय कुमार सक्सेना की बेटी को ठेका दिया गया. गुडविल के आधार पर फ्री में ही काम का ठेका देना था तो उसके लिए आवेदन क्यों नहीं मांगाए गए.

Last Updated : Sep 2, 2022, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.