ETV Bharat / city

भाजपा ने हार के डर से निगम चुनावों को टाला : संजीव झा

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 10:39 PM IST

केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए आप विधायक संजीव झा ने कहा कि जिस पार्टी के प्रधान का सीना 56 इंच का हो और दुनिया में सबसे बड़ी कार्यकर्ता वाली पार्टी होने के बाद वह आम आदमी पार्टी से डर रही है.

delhi update news
आप विधायक संजीव झा

नई दिल्ली : राज्य चुनाव आयोग की तरफ से राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तारीखों को टाले जाने पर आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर हमलावर है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजीव झा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद निगम चुनाव की अवधि को आगे बढ़ा दिया गया है, यह इमरजेंसी के बाद दूसरा मौका है जब जनतंत्र की हत्या की जा रही है.

संजीव झा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले दरवाजे से निगम चुनाव को रोकने की कोशिश की है. अभी तो केवल पंजाब में ही एक स्टेट जीता है और भाजपा बुरी तरह से डर गई है. यदि आम आदमी पार्टी देश में दो-चार स्टेट और जीत जाए तो हो सकता है कि लोकसभा चुनाव को भी सरकार रोक दे. भारत देश में इससे बड़ा घटिया वाक्य कोई दूसरा नहीं हो सकता है. जनता हर पांच साल में न सिर्फ प्रतिनिधि को चुने, बल्कि उस प्रतिनिधि को चुने जिस पर जनता का विश्वास हो. सरकार उनसे यह हक भी छीनने की कोशिश कर रही है.

एमसीडी चुनवा पर आप नेता संजीव झा

संजीव झा ने कहा कि जिस पार्टी के प्रधान का सीना 56 इंच का हो और दुनिया में सबसे बड़ी कार्यकर्ता वाली पार्टी होने के बाद वह आम आदमी पार्टी से डर रही है. जिस तरह से भाजपा आप से डर रही है, उसका डरना जायज है. सरकार अपने डर की वजह से जनतंत्र की हत्या न करे. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को समझना चाहिए कि बड़े संघर्षों के बाद देश को आजादी मिली है. यदि केंद्र सरकार चुनाव में हार के डर से चुनाव टालने की कोशिश करेगी, तो इमरजेंसी के बाद कांग्रेस का हाल जो हुआ था वही हाल भाजपा का भी होगा.

ये भी पढ़ें : सेवानिवृत्त कश्मीरी अधिकारियों को सरकारी आवास में रहने का हक नहीं : हाईकोर्ट

संजीव झा ने कहा कि हम हर फ्रंट पर लड़ रहे हैं. दिल्ली में जनता ने दोनों पार्टियों को सबक सिखाया है. इस बार दिल्ली के लोग मन बना कर बैठे हुए हैं कि बीजेपी का निगम चुनाव में सूपड़ा साफ करना है. यह बात बीजेपी भी अच्छी तरह से जानती है. इसके लिए चुनाव न हो और निगम को रोकने के लिए ही यह कवायद की जा रही है. देश की जनता को जनतंत्र की हिमायत करते हुए सड़क पर आना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.