ETV Bharat / city

MCD किराया माफी की CBI जांच की मांग, एलजी-गृह मंत्री आवास पर AAP करेगी प्रदर्शन

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 4:36 PM IST

नॉर्थ एमसीडी द्वारा माफ किए गए साउथ एमसीडी के करीब ढाई हजार करोड़ के किराए के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. कल AAP के पार्षद और विधायक इस मांग को लेकर उपराज्यपाल और गृह मंत्री के आवास पर धरना देंगे.

aap demands cbi inquiry of mcd rent issue
जानकारी देतीं आप प्रवक्ता.

नई दिल्ली: एमसीडी किराया माफी मामले को लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा और एमसीडी पर लगातार हमलावर है. आम आदमी पार्टी ने अब इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर दी है. पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने आज इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आतिशी ने कहा कि नॉर्थ एमसीडी ने साउथ एमसीडी पर किराए के बकाया ढाई हजार करोड़ को माफ कर दिया, यह सीधे-सीधे एक बड़ा भ्रष्टाचार है.

जानकारी देतीं आप प्रवक्ता.
'दिल्ली सरकार भी करा रही जांच'आतिशी ने सवाल किया कि इस मामले में किस भाजपा नेता या निगम नेता की जेब मे कितने पैसे गए हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला लॉस टू द पब्लिक एक्वचेकर का है और इसी के आधार पर हम टूजी और कोयला मामले को घोटाला कहते हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिन दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करती है.
  • माननीय मंत्री @SatyendarJain जी ने सचिव स्तर की जाँच के आदेश दिए हैं। आम आदमी पार्टी इस घोटाले की CBI जाँच की मांग करती है।

    AAP के सभी विधायक और पार्षद LG साहब और अमित शाह के घर के बाहर तब तक धरना देंगे जब तक सीबीआई की जाँच के आदेश नहीं हो जाते।- राष्ट्रीय प्रवक्ता @AtishiAAP pic.twitter.com/FMloz2Od30

    — AAP (@AamAadmiParty) December 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
'सुबह 11 बजे से धरना'उपराज्यपाल और गृह मंत्री तक इस मांग को ले जाने की बात आतिशी ने कही. उन्होंने कहा कि कल सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद और विधायक इस मांग को लेकर उपराज्यपाल और गृह मंत्री के आवास के सामने धरना देंगे. यह धरना तब तक चलता रहेगा, जब तक उनकी तरफ से सीबीआई जांच के आदेश नहीं दे दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पुलिस हमें यहां धरना करने देगी.
  • नार्थ MCD कहती है कि हमारे पास डॉक्टर्स, नर्सेज, सफाई कर्मचारी की सैलरी देने का पैसा नहीं है।

    पिछले साल तक नार्थ MCD के बजट में उन्हें साउथ MCD से ढाई हज़ार करोड़ रुपए लेने थे, लेकिन इस साल के बजट में वो जीरो हो गया। वो ढाई हज़ार करोड़ किस की जेब में गया है?- @AtishiAAP pic.twitter.com/c9mUFThHTR

    — AAP (@AamAadmiParty) December 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
'नहीं है एमसीडी की मांग का आधार'आतिशी ने कहा कि अब तो दिल्ली पुलिस का यह नियम बन चुका है कि जनप्रतिनिधि के घर के सामने धरना दे सकते हैं, तो हमें भी दिल्ली पुलिस इन दोनों जगहों पर धरना करने देगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने निगम के नेता फंड की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. आतिशी ने कहा कि वे तब बैठे हैं, जबकि उस मांग को कोई आधार नहीं है.
Last Updated : Dec 12, 2020, 4:36 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.