ETV Bharat / city

जहांगीरपुरी हिंसा: बीजेपी के आरोप पर आप का पलटवार, कहा- बीजेपी की स्क्रिप्ट पर होता है काम

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 5:58 PM IST

जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं. दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. सुनिए जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र ने क्या कहा...

aap-blames-bjp-for-delhi-jahangirpuri-violence
aap-blames-bjp-for-delhi-jahangirpuri-violence

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी का बीजेपी के द्वारा आम आदमी पार्टी से संबंध होने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं इस पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर पलटवार किया और कहा बीजेपी प्रवक्ता और दिल्ली पुलिस की स्क्रिप्ट एक जैसी होती है. वहीं दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि वह आरोपी बीजेपी से जरूर जुड़ा होगा. तभी उन्हें अंदर की खबर पता है, लेकिन वह किसी भी पार्टी से जुड़ा हो सज़ा जरूर मिलनी चाहिए.

वहीं जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर बीजेपी के द्वारा एक आरोपी का आम आदमी पार्टी से संबंध होने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. दिल्ली में बीजेपी को कानून व्यवस्था ठीक करने की जरूरत है वो ठीक नहीं कर रही हैं. जिस गृहमंत्री के अधीन दिल्ली पुलिस आती है उनसे सवाल किया जाए. उन्होंने कहा कि वह आरोपी बीजेपी से जरूर जुड़ा होगा. तभी उन्हें अंदर की खबर पता है, लेकिन वह किसी भी पार्टी से जुड़ा हो सज़ा जरूर मिलनी चाहिए.

वहीं आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जैसे यूपी सरकार के बारे में मैंने बताया वही हाल दिल्ली पुलिस का है यहां पॉलिटिकल पुलिसिंग है. बीजेपी प्रवक्ता और दिल्ली पुलिस की स्क्रिप्ट एक जैसी होती है. बीजेपी ने ये दंगे एक राज्य में नहीं कराए कुछ दिन पहले इन्होंने गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में दंगे कराए. बीजेपी का समर्थक जानता है कि दंगे कराने की विशेषज्ञता बीजेपी के पास है. वहीं जब आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज से आरोपी अंसारी कि आप के टोपी को लेकर वायरल तस्वीर के बारे में सवाल किया. तो इस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप को 52 फ़ीसदी वोट मिलते हैं. हर दूसरा आदमी आम आदमी पार्टी को समर्थन देता है. आदेश गुप्ता की मेरे साथ फोटो है. अगर उन्होंने जल बोर्ड ऑफिस पर हमला कराया तो क्या वह मैंने कराया.

जहांगीरपुरी हिंसा: बीजेपी के आरोप पर आप का पलटवार.

दंगा की फैक्ट्री चला रही है आम आदमी पार्टी : मनोज तिवारी

जहांगीरपुरी हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी में जो सांप्रदायिक दंगे हुए उसका मुख्य आरोपी अंसार आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता निकला.

इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगों में भी मास्टरमाइंड आम आदमी पार्टी का पार्षद ताहिर हुसैन ही था. क्या आम आदमी पार्टी दंगों की फैक्ट्री चला रही है. सीएए और एनआरसी के विरोध के तौर पर विभिन्न आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लिप्त पाए गए. उन्हें पार्टी में शामिल किया जाता है. बड़े-बड़े पद मिलते हैं. उनके आसानी से आधार कार्ड, राशन कार्ड और पहचान पत्र बन जाते हैं.

पढ़ें: सत्येंद्र जैन बोले- भाजपा करवा रही दंगे, दिल्ली में क़ानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह मामूली बात नहीं है कि दंगे की हर बड़ी वारदात और आपराधिक घटनाओं के पीछे साजिश से लेकर अपराध करने तक आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता या नेता पाया जाता है और पुलिस जब जांच करने जाती है तो उनके ऊपर भी कातिलाना हमला होता है.

पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा: पुलिस कमिश्नर बोले- मस्जिद पर झंडे लगाने वाली बात गलत, दोनों पक्षों पर की कार्रवाई

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का साजिश वाला एक घिनौना चेहरा अब बेनकाब हो चुका है. पुलिस और जांच एजेंसियों को इस पूरे मामले की तह तक जाकर कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है.

पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा : एक दिन की रिमांड के बाद रोहिणी कोर्ट में पेश किए गए आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.