ETV Bharat / city

सुर्खियों में बने रहने के लिए AAP और भाजपा सदन में करती हैं हंगामा- मुकेश गोयल

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:51 PM IST

कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि नॉर्थ एमसीडी के सदन में आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों के हंगामे के चलते कोई भी पार्षद न तो अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रख पाता है और न ही गंभीर मुद्दों पर चर्चा हो पाती है.

AAP and BJP create ruckus in the house to stay in the headlines - Mukesh Goyal
सुर्खियों में बने रहने के लिए AAP और भाजपा सदन में करती हैं हंगामा- मुकेश गोयल

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी बजट सत्र के अंदर जिस तरह से आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों द्वारा जबरदस्त हंगामा किया गया. उसे लेकर अब कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा भी की है. कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि नॉर्थ एमसीडी के सदन में आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों के हंगामे के चलते कोई भी पार्षद न तो अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रख पाता है और न ही गंभीर मुद्दों पर चर्चा हो पाती है.

मुकेश गोयल ने AAP और BJP पर लगाए आरोप

नेता सदन, नेता विपक्ष और मेयर की जिम्मेदारी होती है कि सदन में न सिर्फ गंभीर विषयों पर चर्चा हो बल्कि पार्षदों की समस्याओं का समाधान भी हो, लेकिन तीनों ही नेता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं. बता दें कांग्रेस ने इस बार बजट सत्र में AAP और भाजपा के पार्षदों के हंगामे के चलते बजट सत्र से वाकआउट कर दिया था.


'कोई नहीं निभा रहा अपनी जिम्मेदारी'
कुल मिलाकर देखा जाए तो कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान AAP और भाजपा दोनों के पार्षदों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों के पार्षद और नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए सदन के अंदर जबरन हंगामा करते हैं. जिससे कि सदन भी रद्द हो जाए और वह अपनी फोटो भी अखबार में छपवा सके. नॉर्थ एमसीडी के सदन को शांतिपूर्ण और भली-भांति तरीके से चलाने की जिम्मेदारी नेता सदन, मेयर ओर नेता विपक्ष की भी होती है, लेकिन कोई भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.