नॉर्थ MCD शासित बीजेपी वेंडर्स के साथ मिलकर कर रही करोड़ों का घोटाला : AAP

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 4:59 PM IST

नॉर्थ एमसीडी पर भ्रष्टाचार का आरोप
नॉर्थ एमसीडी पर भ्रष्टाचार का आरोप ()

दिल्ली नगर निगम के चुनाव में महज कुछ महीने बाकी रह गए हैं. ऐसे में दिल्ली की तीनों मुख्य पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाने पर तुली हुई हैं. खासतौर पर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर एमसीडी के आधिकारिक मिनट्स बदलने का आरोप लगाया.

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली की तीनों नगर निगमों में हो रहे कथित भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर हैं. पिछले कई दिनों से पार्टी फायदे के लिए निगम के एडवर्टाइजमेंट साइट्स का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही आम आदमी पार्टी ने नॉर्थ MCD के आधिकारिक मिनट्स को पार्टी को फायदा देने के लिए बदलवाने का आरोप लगाया है. यह आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि नॉर्थ एमसीडी में गत वर्ष स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन रहे छैल बिहारी पर लगाया गया है. सौरभ भारद्वाज का कहना है कि आम आदमी पार्टी पहले से कह रही है कि नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार कर रही है और अब इसका सबूत भी सामने है.


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी भाजपा के 2,640 करोड़ रुपये के रेवेन्यू को लूटने के विषय में बता रहे हैं. आज ऐसा सबूत रख रहे हैं, जिससे साफ हो रहा है कि भाजपा के नेता वेंडर्स के साथ मिलीभगत कर, करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहे हैं और जनता को लूट रहे हैं, जिन साइट्स पर 1 से 3 लाख रुपये तक रेवेन्यू मिलता है, उनमें भाजपा प्रचार कर रही है और निगम को एक भी रुपया नहीं मिल रहा.

नॉर्थ एमसीडी पर भ्रष्टाचार का आरोप

भारद्वाज ने 2019 के स्टैंडिंग कमेटी एजेंडे का हवाला देते हुए कहा कि उस दौरान कोरोना के चलते कुछ महीने 100 फीसदी, उसके बाद 75 फीसदी और फिर 50 फीसदी तक लाइसेंस फीस माफ करने की बात कही गई थी. उस समय तत्कालीन स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन छैल बिहारी ने चिट्ठी लिखकर तय एजेंडे से तारीख आगे बढ़ा दी और लाइसेंस फीस माफ कर दी गई. भारद्वाज ने कहा कि छैल बिहारी आदेश गुप्ता के खास आदमी हैं. आधिकारिक बैठक में, जो तय हुआ, उसे पत्र के ज़रिए आगे बढ़ा दिया गया. AAP प्रवक्ता ने कहा कि इससे साफ हो रहा है कि निगम के रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है. बदले में निजी कंपनियां और वेंडर भाजपा के एडवरटाइजमेंट लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-केजरीवाल सरकार का बड़ा एलान, सरकार निगम को नहीं देगी फूटी कौड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.