ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी की 10वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक, केजरीवाल ने नए सदस्यों को दिया मूलमंत्र

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 12:36 PM IST

आम आदमी पार्टी की 10वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नए सदस्यों का स्वागत किया, साथ ही पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए मूलमंत्र दिये.

Arvind Kejriwal gave basic mantra to the new party members
अरविंद केजरीवाल ने नए सदस्यों को दिया मूलमंत्र

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की 10वीं राष्ट्रीय परिषद बैठक आज हो रही है. पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी के आदर्शों पर चलने की सीख दी है. केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को निःस्वार्थ सेवा और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए मूलमंत्र भी दिया है.

अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा किराष्ट्रीय परिषद में नए सदस्य बने हैं. पार्टी सभी का स्वागत करती है. महामारी के विषय में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि 1918 के आसपास स्पेनिश फ्लू आया था, वो भी इसी तरह खतरनाक था. 100 साल के बाद इस तरह की दूसरी बीमारी आई है. इस दौरान आपकी दिल्ली सरकार ने बेहद अच्छे प्रयास किए जिसे लेकर चारों तरह चर्चा है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों और केंद्र सरकार ने भी बहुत प्रयास किए हैं.

केजरीवाल ने कहा कि कुछ काम ऐसे भी हुए जो पहली बार हुए, जैसे प्लाज्मा का इस्तेमाल दिल्ली में शुरू हुआ. दिल्ली में पहला और दूसरा प्लाज्मा बाबक शुरू हुआ. होम इसोलेशन दिल्ली ने ही दुनिया को दिखाया. अब हम सब ने मिलकर कोरोना पर काबू पाया है. उन्होंने कहा कि अब मैं उम्मीद करता हूँ कि तीसरी वेव ना आए.

पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर केजरीवाल बोले कि देशभर से खबरें आ रहीं थी कि आप कार्यकर्ताओं ने देशभर में लोगों की मदद की. बहुत सुकून मिलता था ऐसी खबरें सुनकर. दिल्ली में दिलीप पांडे की खूब चर्चा थी. देशबहर में ऐसे ढेरों दिलीप पांडेय थे. उन्होंने कहा कि देशबहर के ऐसे कार्यकर्ताओ का कंपाइलेशन करेंगे ताकि दूसरों को भी प्रेरणा मिल सके.

केजरीवाल बोले, "आम आदमी पार्टी, जैसे अन्ना जी कहते थे, सत्ता से पैसा... आम आदमी पार्टी इस प्रथा को बदलने आई है. सिर्फ सत्ता पाना हमारा मकसद नहीं है. पिछले 7-8 साल में हमने लोगों को दिखा दिया है कि आम आदमी पार्टी उम्मीद है. आम आदमी पार्टी सेवा और त्याग के लिए आई है. मैं सभी लोगों को कहना चाहता हूँ कि अगर ज़रूरत पड़े तो सर्वस्व कुर्बान करने के लिए तैयार रहना."

उन्होंने कहा कि भगत सिंह और बाबा साहब अम्बेडकर आम आदमी पार्टी के आदर्श हैं. आम आदमी पार्टी इन्हीं के आदर्श पर चलती है. 23 साल की उम्र में आज कोई भी लड़का अच्छी नौकरी या सुंदर लड़की के विषय में सोचता है, लेकिन भगत सिंह ने देश के विषय में सोचा. बाबा साहब अम्बेडकर ने संघर्ष किया. वो दलित वर्ग से आए थे और खूब संघर्ष किया. वो हमारे आदर्श हैं.

आखिर में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को लोगों की सेवा करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि बिना किसी पद के लालच के सेवा करें और आम आदमी पार्टी को आपसी कलह में भाजपा या कांग्रेस ना बनने दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.