ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी की सदस्यता अभियान, लोगों को बनाया सदस्य

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 2:31 PM IST

राजधानी दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली की सियासत गरमा गई है. चुनावी गतिविधियों को देखते हुए पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में राजौरी गार्डन विधानसभा के टैगोर गार्डन में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने लोगों से संपर्क कर उन्हें सदस्य बनाया.

Aam Aadmi Party Membership Campaign in delhi
Aam Aadmi Party Membership Campaign in delhi

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव को देखते हुए पश्चिमी दिल्ली के हर एक इलाके में आम आदमी पार्टी की सदस्यता अभियान जोर-शोर से चल रहा है. इसी कड़ी में राजौरी गार्डन विधानसभा के टैगोर गार्डन वार्ड 6S में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर सदस्य बनाया.


एमसीडी चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं, आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सदस्यता के लिए जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं. उनका प्रयास है कि इस महीने के अंत तक अधिक से अधिक कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हों. जिसका फायदा उन्हें मिल सके. इसी अभियान के तहत राजौरी गार्डन विधानसभा के टैगोर गार्डन वार्ड 6 एस में आम आदमी पार्टी के स्थानीय पार्षद और कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर उन्हें सदस्य बनाया.

दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर दिल्ली सरकार द्वारा लोगों को दी जा रही सुविधाओं का बखान करते हैं. साथ ही उन्हें यह भी बताते हैं कि अगर आने वाले एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत कर आती है तो एमसीडी में इतने सालों से जो काम बीजेपी नहीं कर पाई वह काम आदमी आम आदमी पार्टी करेगी.

यह भी पढ़ें- उज्जवला योजना के तहत झुग्गी वासियों के बीच बांटे गए गैस कनेक्शन

कुछ दिन पहले भाजपा के कार्यकर्ता दिल्ली के कई विधानसभा क्षेत्रों में झुग्गी सम्मान यात्रा निकाल कर झुग्गी बस्तियों के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे थे, उसी तर्ज पर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सदस्य बनाने का काम कर रहे हैं. मतलब साफ है कि बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी दोनों की चुनावी तैयारियां शुरू हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.