ETV Bharat / city

ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 16, 2021, 1:13 PM IST

ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में शाहदरा जिला सााइबर सेल ने एक छात्र को गिरफ्तार किया है जो नॉर्थवेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी का रहने वाला है.

corona new cases in delhi  delhi corona pandemic  oxygen shortage in delhi  oxygen black marketing in delhi  दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी  दिल्ली में कोरोना के नए मामले  दिल्ली में कोरोना महामारी
दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की सााइबर सेल ने ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय जयकिशन के तौर पर हुई है जो नॉर्थवेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी का रहने वाला है.

दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी

डीसीपी ने बताया की सीमापुरी थाना पुलिस को शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पिता को कोरोना संक्रमण होने के बाद ऑक्सीजन लेने के लिए एक व्हाट्सएप पर मिले विज्ञापन पोस्ट में दिए गए नंबर से संपर्क किया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में खाली हैं 500 से ज्यादा आईसीयू/वेंटिलेटर बेड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पीड़ित ने बताया कि उसे 20 किलोग्राम के दो ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए एडवांस में 50000 रूपये मांगे गए जो भेजने के बावजूद उसे सिलेंडर नहीं मिला. शिकायत के मुताबिक कई बार कॉल करने पर मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया गया.

पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच की और ट्रांसफर किए गए बैंक अकाउंट डिटेल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह डिस्टेंस से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है अब तक 10 लोगों से तीन लाख की ठगी कर चुका है.

ये भी पढ़ें : जानें आखिर किस हाथ में वैक्सीन लगाना कितना सही ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.