ETV Bharat / city

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच को लेकर लोगों में उत्साह, अब तक बिके 94 फीसदी टिकट

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 11:27 AM IST

अरुण जेटली स्टेडियम
अरुण जेटली स्टेडियम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार 9 जून को राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. उत्साह का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 94 फीसदी टिकट अब तक बिक चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर...

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नौ जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच शुरू होने जा रहा है. पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. लगभग 35 हजार की क्षमता वाले अरुण जेटली स्टेडियम में इस बार 27 हजार टिकट बिक्री के लिए रखे गए थे. इसमें से 94 फीसदी टिकट अब तक बिक चुके हैं. महज 400 से 500 टिकट ही बचे हैं. इस बार टिकटों की कीमत 599 से शुरू होकर 14 हजार तक तय की गई है.

दिल्ली में कोरोना के बाद धीरे-धीरे कंट्रोल में आ रहे हालातों के बीच इस साल हुए इंडियन प्रीमियर लीग के खुमार के बाद अब लोगों पर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज को लेकर जुनून देखते ही बन रहा है. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच में पांच मैचों की टी-20 सीरीज राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम से शुरू होने जा रही है, जिसको लेकर क्रिकेट प्रशंसकों और दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

फिलहाल, अरुण जेटली स्टेडियम की क्षमता 35 हजार दर्शकों की है. हालांकि, स्टेडियम की क्षमता बढ़ाए जाने पर लगातार काम किया जा रहा और आने वाले दिनों में इस स्टेडियम की क्षमता 40 हजार से ज्यादा होगी. अरुण जेटली स्टेडियम के अंदर आखिरी बार तीन नवंबर 2019 को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ था. इसके बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच यहां पर नहीं हुआ है. ऐसे में लगभग ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहे अंतरराष्ट्रीय T-20 मैच को लेकर लोगों के बीच में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

अरुण जेटली स्टेडियम के अंदर चार अलग-अलग स्टैंड बनाए गए हैं, जिसमें टिकटों के रेट अलग-अलग हैं. इन स्टैंड्स के नाम पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी, मोहिंदर अमरनाथ, गौतम गंभीर और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा विराट कोहली के नाम पर रखे गए हैं. साथ ही अरुण जेटली स्टेडियम में एंट्री के प्रमुख गेट का नाम वीरेंद्र सहवाग के नाम पर रख गया है.

डीडीसीए के मुताबिक, स्टेडियम के कुल 94 फ़ीसदी टिकट बिक चुके हैं और महज 400 से 500 टिकट ही बचे हैं जो जल्द ही बिक जाएंगे. 27 हजार टिकट इस बार भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले T-20 मैच की बिक्री के लिए रखे गए थे. टिकटों की बिक्री ऑनलाइन के माध्यम से हुई है. डीडीसीए के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.

वहीं, दूसरी तरफ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की स्थिति राजधानी दिल्ली में नियंत्रण में है. डीडीसीए ने मैदान में मैच देखने आने वाले दर्शकों से खाने-पीने के अलावा हर समय मास्क पहनने का अनुरोध किया है. साथ ही डीडीसीए के द्वारा अपने कर्मचारियों का नियमित रूप से भी परीक्षण किया जा रहा है. डीडीसीए के द्वारा बकायदा मैच देखने आने वाले दर्शकों से कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने और हर समय मास्क पहनने का ने सिर्फ अनुरोध किया गया है, बल्कि मास्क पहनने के मद्देनजर जगह-जगह पोस्टर और स्टीकर भी लगाए गए हैं.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच नौ जून को दिल्ली में खेला जाएगा. जबकि, दूसरा मैच कटक, तीसरा विशाखापट्टनम, चौथा राजकोट और पांचवा मैच बेंगलुरु में होगा. डीडीसीए के अध्यक्ष रोहण जेटली ने बयान जारी कर कहा है कि अरुण जेटली स्टेडियम उनके दिल के बहुत करीब है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खुल सकता है BCCI का नया कार्यालय

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.