ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मनाया गया योग दिवस

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 2:01 PM IST

7th-international-yoga-day-celebration-in-delhi
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

कोरोना संकट ( Corona Crisis) के बीच आज 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (7th International Yoga Day) देशभर में मनाया जा रहा है. इसी को लेकर राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाको में भी लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है. यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है. पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया. जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) नें 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में अपने भाषण से की थी.

चिराग दिल्ली में मनाया गया योग दिवस
साथ ही इसी कड़ी में योग दिवस के अवसर पर चिराग दिल्ली मंडल (Chirag Delhi Division) अध्यक्ष प्रतिभा चौहान के निर्देशन में सभी खंडों पर योग (Yoga) किया गया. जिसमें बीजेपी नेता सूरज चौहान और संजय दीक्षित सहित बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजुद रहे. प्रतिभा चौहान का कहना है कि योग करने से शरीर निरोगी होता है और हम लोगों को हर रोज योग करना चाहिए.
7th international-yoga-day celebration in delhi
पार्क में योग करते लोग

साथ ही उनका यह भी मान है की इस कोरोना काल में जिन जिन लोगों ने योग किया. उन लोगों को काफी फायदा पहुंचा है, वहीं बीजेपी नेता सूरज चौहान का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: महिला एवं बाल विकास विभागों में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के तमाम शहरों में कोरोना के चलते शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोगों ने योग किया. कुछ बहुमंजिला सोसायटियों में बच्चों के लिए वर्चुअल प्रतियोगिताएं भी कराई गईं.

माया गोयल विद्या निकेतन में योग दिवस मनाया गया




वहीं आज देवली के संगम विहार में स्थित माया गोयल विद्या निकेतन में योग दिवस मनाया गया. जिसमें माया गोयल विद्या निकेतन के संस्थापक अनिल गोयल ने बच्चों के साथ योग किया और इसके साथ ही उन्होंने बात करते हुए बताया कि आज देश ही नहीं पूरे विश्व भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने योग को पहचान दिलाई.

7th international-yoga-day celebration in delhi
फतेहपुर बेरी थाना पुलिसकर्मियों ने योग किया

ये भी पढ़ें:-दिल्ली Unlock: पार्क खुलने के बाद लोगों की दिखी चहल कदमी, बताया सरकार का अच्छा कदम

अब इसकी विश्व भर में प्रशंसा हो रही है और जितना ज्यादा योग करेंगे, उतना ही हम लोग निरोग रहेंगे और हमने देखा भी है कि कोरोना महामारी(corona pandemic) में जिन लोगों ने ज्यादा एक्सरसाइज और योग किया है उन पर कोरोना की पकड़ कम थी और यही कारण है कि योग करने से स्वस्थ रहते हैं और एकदम फिट रह सकते हैं.

7th international-yoga-day celebration in delhi
स्कूल में बच्चे योग करते हुए
दक्षिणी दिल्ली(South Delhi) के महरौली(Mehrauli) में भाजपा कार्यकर्ता और एक कदम आगे संस्था नें मिलकर योग दिवस मनाया. इस अवसर काफी संख्या में आए हुए लोगों में उत्साह देखने को मिला. साथ ही इससे होनें वाले लाभ को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया. ताकि सभी लोग इसका महत्व समझें और इसे अपने जीवन में धारण कर सके.
भाजपा कार्यकर्ता और एक कदम आगे संस्था नें मिलकर योग दिवस मनाया

ये भी पढ़ें:-योग का अभ्यास करने से एक्ट्रेस विवाना सिंह को अभिनय में मिली मदद

फतेहपुर बेरी थाना पुलिसकर्मियों ने योग दिवस मनाया

कोरोना संकट(corona crisis) के बीच आज 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर साउथ दिल्ली(south delhi) के फतेहपुर बेरी थाने(Fatehpur Beri Police Station) SHO कुलदीप यादव, एसआई प्रदीप समेत थाने में मौजूद दर्जनों पुलिसकर्मी आज योगा करते नजर आये. SHO कुलदीप ने कहां कि इस कोरोना महामारी में अब सभी लोगों के जिंदगी के लिए योगा अब एक हिस्सा बन गया है, लेकिन आज इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम सभी स्टॉफ के साथ योगा कर गाइड कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.