ETV Bharat / city

सेल्फी लेने के दौरान नहर में गिरा 7 साल का बच्चा, तलाश जारी

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 7:27 AM IST

गाजियाबाद में सोमवार को सेल्फी लेने के दौरान एक 7 साल का बच्चा नहर मे गिर गया जिसके बाद उसके परिवार की सूचना पर तलाश शुरू की गई. स्थानीय गोताखोरों को सफलता न मिलने पर एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई. बच्चे की तलाश की जा रही है. 7 year old boy fell in canal

7 year old boy fell in canal
नहर में गिरा 7 साल का बच्चा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सेल्फी लेने के दौरान सोमवार को 7 साल का बच्चा नहर में गिर (7 year old boy fell in canal) गया. मामला यहां मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में नहर के पास का है. हादसे के बाद स्थानीय गोताखोरों ने बच्चे की तलाश शुरू की लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. कई घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चा नहीं मिल पाया और बच्चे की तलाश रातभर जारी रही.

दरअसल यहां एक बच्चा अपनी मां और ताई के साथ नहर के पास पिकनिक मनाने के लिए आया था, लेकिन सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया. बच्चे की तलाश की जा रही है. बताया गया कि नहर पर पिकनिक मनाने पहुंची बच्चे की मां और ताई ने बच्चे के हाथ में फोन दे दिया. इस दौरान उनका ध्यान बच्चे से हटा और सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा.

नहर में गिरा 7 साल का बच्चा

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की. हालांकि अंधेरा होने के चलते बच्चे की तलाश करने में कठिनाई आई. गोताखोरों के बाद एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने कहा कि सुबह होने पर बच्चे को गहनता से तलाश किया जाएगा. वहीं इतने अधिक समय तक बच्चे का न मिल पाना किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहा है. बच्चे के परिवार को रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि बच्चे का नाम जैद है और वह चार बहनों का अकेला भाई है.

यह भी पढ़ें-नोएडा : नहर में नहाने गया युवक डूबा, घंटों मशक्कत के बाद NDRF ने शव निकाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.