ETV Bharat / city

Plog run drive : नेहरू पार्क में लाेगाें ने टहलते-घूमते साफ किये 52 किलो कचरा

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 6:02 PM IST

जॉगिंग के साथ-साथ कूड़ा उठाने काे Plogging कहते हैं. यह 2016 में स्वीडन में एक संगठित गतिविधि के रूप में शुरू हुआ. प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में बढ़ती चिंता के बाद 2018 में अन्य देशों ने भी इसे अपनाया. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने नेहरू पार्क के अन्दर और आसपास के क्षेत्र में Plogging ड्राइव से 52 किलो कचरा एकत्र किया.

plogging
plogging

नई दिल्लीः विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) की जन स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को चाणक्यपुरी के नेहरू पार्क में प्लॉग रन ड्राइव (Plogging run drive organized in nehru park) का आयोजन किया. पार्क में पहुंचे लाेगाें और सफाई सेवकों काे मानसिक फिटनेस के बारे में जागरूक किया गया. उसके बाद पालिका परिषद ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एक मोटिवेशनल स्पीच से लाेगाें काे Life style के बारे में बताया.


नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि प्लॉगिंग एक ऐसा अभ्यास है, जिसके माध्यम से लोग जॉगिंग या ब्रिस्क वॉकिंग करने के दौरान आसपास पड़े कूड़े और कचरे उठाते हैं. इस दौरान अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हैं. रविवार काे नेहरू पार्क में सैकड़ों सफाई सेवकों, बागवानी कार्यकर्ताओं और जॉगर्स प्लॉगिंग ड्राइव में लगभग 52 किलो कचरा एकत्र किया, जिसमें 35 किलो प्लास्टिक कूड़ा था.

नेहरू पार्क में सफाई के बारे में जानकारी देते अधिकारी.
नेहरू पार्क में सफाई के बारे में जानकारी देते अधिकारी.
नेहरू पार्क से इकट्ठा कचरा.
नेहरू पार्क से इकट्ठा कचरा.

ये खबर भी पढ़ेंः #Positive Bharat Podcast : तनाव को मात दे आज खुलकर जी रहे जिंदगी

इनमें पॉलीथिन, सामान को लपेटने में प्रयोग होने वाली पन्नियां, बोतल, चम्मच आदि शामिल थे. यहां से इकट्ठा किये गए सभी प्लास्टिक कचरे को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित चरखा संग्रहालय में "प्लास्टिक लाओ, मास्क पाओ" स्टाल में जमा करवाया गया. प्लॉगिंग ड्राइव का समापन पर डॉ. रमेश कुमार ने नेहरू पार्क में व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के कर्तव्यों में बेहतर प्रदर्शन के लिए मानव के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक तंदरुस्ती के उपायों से अवगत कराया.

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयाेजित मोटिवेशनल स्पीच काे सुनते लाेग.
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयाेजित मोटिवेशनल स्पीच काे सुनते लाेग.

ये खबर भी पढ़ेंः तापमान में गिरावट के साथ ही हवा की गुणवत्ता हो रही खराब

डॉ रमेश ने दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में सार्थक और समुचित आदतों को अपनाकर मन और शरीर के संतुलन के रखरखाव पर जोर दिया. उन्होंने सभी सफाई सेवकों को स्वस्थ शरीर और शांत मन के लिए शराब का सेवन और धूम्रपान बंद करने की भी सलाह दी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.