ETV Bharat / city

पीएम जन औषधि केंद्र में 50 से 60 फीसदी तक दवाइयां सस्ती, 1 रुपये में सैनिटरी नैपकिन

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 4:19 PM IST

पीएम जन औषधि केंद्र में मरीज बड़े डिस्काउंट के साथ महंगी दवाइयां खरीद कर अपना इलाज करवा रहे हैं. पीएम जन औषधि केंद्र के इंचार्ज दीपक महेश्वरी ने बताया की हार्ट, हड्डी या अन्य बीमारियों से जुड़ी दवाइयां, जो बाहर बढ़े दामों पर मिलती हैं. वह यहां सस्ते दामों पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है.

50 to 60 percent  discount on medicines  at PM Jan Aushadhi Center
पीएम जन औषधि केंद्र में सस्ती दवाइयों का लाभ लेते लोग.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में करीब 285 पीएम जन औषधि केंद्र दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में खुले हुए हैं. जहां से मरीज बड़े डिस्काउंट के साथ महंगी दवाइयां खरीद कर अपना इलाज करवा पा रहे हैं. बता दें, केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग अस्पतालों में मरीजों तक सस्ते दामों पर दवाइयां पहुंचाने के लिए जन औषधि केंद्र खोले गए हैं.

पीएम जन औषधि केंद्र में सस्ती दवाइयों का लाभ लेते लोग.


RML, सफदरजंग, लेडी हार्डिंग समेत कई अस्पतालों में खुले जन औषधि केंद्र


अब तक 300 के करीब पीएम जन औषधि केंद्र पूरी दिल्ली में खोले जा चुके हैं, राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग, लेडी हार्डिंग, ज़ीटीबी हॉस्पिटल, दीनदयाल उपाध्याय समेत कई बड़े सरकारी अस्पतालों में इस वक्त जन औषधि केंद्र चलाए जा रहे हैं.


हर बीमारी का इलाज सस्ते दामों में


हालांकि, अस्पतालों में पहले से ही फार्मेसी मौजूद होती हैं. लेकिन उन फार्मासी पर मरीजों की जरूरत की सभी दवाइयां कई बार उपलब्ध नहीं हो पाती है. ऐसे में मरीजों को एमआरपी के हिसाब से ही दूसरे मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है. लेकिन इन जन औषधि केंद्र के माध्यम से मरीज आसानी से महंगी दवाइयां डिस्काउंट के साथ ले पा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:- जन औषधि दिवस: जानिए कैसे बीमार लोगों के लिए वरदान बन रहे हैं जन औषधि केंद्र

1 रुपए में सैनिटरी नैपकिन, राम मनोहर लोहिया अस्पताल पीएम जन औषधि केंद्र


दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जुलाई 2019 को जन औषधि केंद्र खोला गया था. यह औषधि केंद्र सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है, जहां पर हर प्रकार की दवाई अच्छे डिस्काउंट के साथ मरीजों को उपलब्ध कराई जाती है. पीएम जन औषधि केंद्र के इंचार्ज दीपक महेश्वरी ने बताया कि हार्ट, हड्डी या अन्य बीमारियों से जुड़ी दवाइयां जो बाहर बढ़े दामों पर मिलती हैं. वह यहां सस्ते दामों पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन जिसकी कीमत बाहर मेडिकल स्टोर पर 50 से ₹60 होती है. वह यहां पर केवल ₹1 में उपलब्ध है. चार सैनिटरी नैपकिन का पैकेट जिसकी कीमत महज ₹4 है.


बड़ी बिमारी का इलाज कम दाम में


जन औषधि केंद्र से दवाइयां खरीद रहे मरीजों ने कहा कि औषधि केंद्र के अस्पताल में खुल जाने के बाद दवाइयों को लेकर काफी सहूलियत हो गई है. दिल्ली के द्वारका से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज करवा रहे अमित यादव ने बताया कि दिमाग से जुड़ी बीमारी की दवाइयां उन्होंने जन औषधि केंद्र से खरीदी हैं जो 30 से 40 फ़ीसदी तक डिस्काउंट के साथ मिली है. और वही दवाइयां बाहर से काफी महंगी मिलती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.