ETV Bharat / city

राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के 4717 बेड खाली

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 6:52 PM IST

दिल्ली में कोरोना काल का कहर जारी है जिसके मद्देनजर सरकार अपने स्तर पर मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं को संबल करने में लगी हुई है, जिसके तहत अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई गई है. गुरुवार शाम 5 बजे तक दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के कुल 15,358 बेड मौजूद है, जिनमे से 10,641 बेड पर मरीज है वहीं 4,717 बेड खाली है.

4717 corona beds in hospitals left
अस्पतालों में कोरोना के 4717 बेड खाली

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मरीजों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए दिल्ली सरकार भी अपने स्तर पर प्रयास कर रही है और लगातार अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. गुरुवार शाम 5 बजे तक दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के कुल 15,358 बेड मौजूद है. जिनमें से 10641 बेड पर मरीज है वही 4,717 बेड खाली है.


175 वेंटिलेटर बेड है खाली
दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी कोरोना अस्पताल में आईसीयू विथ वेंटीलेटर के 1250 बेड है जिनमें से 1075 बेड पर मरीज भर्ती हैं तो वही 175 आईसीयू वेंटीलेटर बेड खाली है. इसके अलावा कोविड अस्पतालों में आईसीयू के 2547 बेड मौजूद है जिनमें से 2212 बेड पर मरीज है तो वही 335 आईसीयू बेड खाली है.

ये भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर जिले में रात्रि कर्फ्यू के टाइमिंग में बदलाव, बेड्स की संख्या हुई 2,500

410 नॉन कोविड आईसीयू बेड हैं खाली
दिल्ली के अस्पतालों में कोविड मरीजों के अलावा नॉन कोविड मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए भी इंतजाम दिल्ली सरकार की तरफ से किए गए हैं.शाम 5बजे तक दिल्ली के अस्पतालों में 1488 नॉन कोविड आईसीयू बेड है जिनमें से 1078 बेड पर मरीज भर्ती है तो वही 410 नॉन कोविड आईसीयू बेड खाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.