ETV Bharat / city

सोमवार को 30 डिग्री दर्ज हुआ अधिकतम तापमान, गंभीर है AQI

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:11 PM IST

राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज हुआ. हालांकि दिल्ली एनसीआर में अब भी सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है.

Delhi 30 degree maximum temperature recorded on Monday
सोमवार को 30 डिग्री दर्ज हुआ अधिकतम तापमान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान जहां 30 डिग्री दर्ज हुआ, वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज हुआ. हालांकि दिल्ली एनसीआर में अब भी सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है, लेकिन दिन में अच्छी धूप निकल रही है, जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की मानें तो 19 फरवरी तक तापमान में इसी तरह बढ़ोतरी जारी रहेगी. हालांकि 20 फरवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. यह गिरावट सामान्य तौर पर एक या दो डिग्री की होगी. वहीं कोहरा लगातार बना रहेगा, जिसके चलते सुबह और शाम ठंड महसूस की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 28 फरवरी को मेरठ में AAP की किसान महापंचायत, मौजूद रहेंगे केजरीवाल


दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 350 के करीब बना हुआ है. सोमवार को राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 323, गुरुग्राम में 304 और नोएडा में 340 दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.