ETV Bharat / city

दिल्ली में कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन पर किये गए 2,275 चालान

author img

By

Published : May 2, 2021, 10:57 PM IST

2114 challans were cut for not wearing mask while 229 masks were distributed
मास्क को ले कर देर शाम तक हुए 2114 चालान जबकि 229 मास्क बांटे गए

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए जारी कि गई गाइडलाइंस के उल्लंघन मामले में रविवार को 2,275 लोगों का चालान किया गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए जारी डीडीएमए की गाइडलाइंस के उल्लंघन मामले में रविवार को 2,275 लोगों के चालान किये गए.

2,275 लोगों का काटा गया चालान

लोगों की सुरक्षा और कोरोना से बचाव के लिए सड़क पर थूकना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य हैं. इसका उल्लंघन करते पाये जाने पर चालान काटा जा सकता है. इसी जांच क्रम में दिल्ली पुलिस द्वारा रविवार देर शाम तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 2,275 लोगों का चालान काटा गया है.

मास्क ना पहनने पर 2,114 लोगों का चालान

देर शाम तक जारी हुए पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को कुल चालानों की संख्या 2,275 रही. इसमें मास्क ना पहनने पर 2,114 लोगों का चालान काटा गया. मास्क ना पहनने के मामले में टोटल 6,00,681 चालान काटे जा चुके हैं. वहीं, थूकने पर 17 लोगों का चालान हुआ. जबकि, कुल 3,693 चालान थूकने को लेकर किया जा चुका है. सोशल डिस्टेसिंग के उल्लंघन मामले में देर शाम तक 144 लोगों को चालान किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन मामले में कुल 40,692 चालान काटे गए जा चुके हैं.


ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: सीमापुरी श्मशान घाट में जगह की कमी, खुले में हो रहा अंतिम संस्कार

219 जरूरतमंदों को बांटा गया मास्क
रविवार शाम तक जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, अब तक 6,44,567 लोगों का चालान काटा जा चुका है. वहीं, 219 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटा गया. जबकि, टोटल 4,42,144 जरूरतमंदों के बीच मास्क बांटा जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.