द्वारका में 22 नाइजीरियन पकड़े, हेरोइन के साथ पेडलर भी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 12, 2022, 8:33 PM IST

delhi update news in hindi

द्वारका जिले में ड्रग्स सिंडिकेट और इसकी सप्लायरों की पकड़ के लिए पुलिस टीम संदिग्धों पर नजरें बनाए रखती है. इसी क्रम में एक अफ्रीकन ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन सेल की पुलिस टीम ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे 22 नायजीरियन नागरिकों को पकड़ने में कामयाबी पाई है.

नई दिल्ली : दिल्ली में अवैध रूप से रह कर नशे के कारोबार में लिप्त हो रहे नायजीरियन नागरिकों कि पकड़ के लिए पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है. इसी क्रम में इनके खिलाफ चलाये गए एक बड़े अभियान के तहत ऑपरेशन सेल की पुलिस टीम ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे 22 नायजीरियन नागरिकों को पकड़ने में कामयाबी पाई है. इनमें से 11 को डिपोर्ट कर दिया गया, जबकि 11 अफ्रीकियों को 14A फॉरेनर्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से दो स्कूटी भी बरामद की गई है.

डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन में एसीपी ऑपरेशन के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम ने द्वारका जिले के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से रह रहे नायजीरियनों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में 22 अफ्रीकियों को दबोचा है. इनसे वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट और वीजा की मांग की गयी. जांच के दौरान इनमे से 11 का वीजा के एक्सपायर होने का पता चला. जबकि बाकी 11 कोई भी डॉक्युकेन्ट्स नहीं दे पाए. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 को हिरासत में लेकर डिपोर्ट करने के लिए डिटेंशन सेंटर भेज दिया. जबकि बाकी 11 को कोई भी वैलिड डॉक्युकेन्ट्स नहीं होने के कारण 14 A फॉरेनर्स के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. एक अफ्रीकन पर आईपीसी की धारा 411 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

नाईजीरियन के खिलाफ अभियान

ये भी पढ़ें : दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियन को किया डिपोर्ट

50 लाख की हेरोइन बरामाद

द्वारका जिले की सेल अगेंस्ट इल्लीगल फॉरेनर एंड नारकोटिक्स (CAIFAN) की टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त एक अफ्रीकन ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान ओलिव ननेमेका मब्रा के रूप में हुई है. ये अफ्रीका के Ivorienne का रहने वाला है. इसके पास से 50 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की गई है.

50 लाख की हेरोइन बरामाद
पुलिस को जानकारी मिली कि नारकोटिक्स पदार्थ के साथ एक अफ्रीकन के द्वारका सेक्टर 19 के अम्बरेही गांव स्थित मदर डेयरी बूथ के पास आने वाला है. पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मदर डेयरी के पास ट्रैप लगा कर स्कूटी से वहां पहुंचे अफ्रीकी ड्रग पेडलर को पकड़ लिया. उसकी तलाशी में, सफेद पॉलिथीन में उसके पास से 50 ग्राम सफेद पाउडर बरामद किया. जिसके हेरोइन होने की पुष्टि की गई. इंटरनेशन मार्केट के इसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.