दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियन को किया डिपोर्ट

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 6:42 PM IST

nigerian citizen living illegally in delhi deported

द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, इसे उत्तम नगर थाना के इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर गोविंद सिंह के नेतृत्व में एएसआई प्रवीण और कॉन्स्टेबल प्रवीण की टीम ने पकड़ा है. इसकी पहचान OBIEKEE INNOCENT NKAMEME के रूप में हुई है. ये नाइजीरिया का रहने वाला है और उत्तम नगर में किराए पर रह रहा था.

नई दिल्ली : दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियनों के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है. इसी क्रम में उत्तम नगर थाना की पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे एक नाइजीरियन को पकड़ा है.

द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, इसे उत्तम नगर थाना के इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर गोविंद सिंह के नेतृत्व में एएसआई प्रवीण और कॉन्स्टेबल प्रवीण की टीम ने पकड़ा है. इसकी पहचान OBIEKEE INNOCENT NKAMEME के रूप में हुई है. ये नाइजीरिया का रहने वाला है और उत्तम नगर में किराए पर रह रहा था. पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अवैध रूप से इलाके में रह रहे अफ्रिकन से पूछताछ के दौरान वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की, लेकिन वो भारत मे रहने के लिए कोई वैलिड डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाया.

इसका वीजा एक्सपायर हो चुका था. ओवर स्टेइंग को लेकर भी वो कोई सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उसे FRRO के समक्ष प्रस्तुत कर दिया, जहां से उसे डिपोर्ट करने के लिए लामपुर बॉर्डर के डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.