ETV Bharat / city

जग प्रवेश अस्पताल: 16 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, किया गया क्वारंटाइन

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 3:53 PM IST

16 medical staff of Jag Pravesh Hospital found Corona positive
जग प्रवेश अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के 16 लोग कोरोना पॉजिटिव

राजधानी दिल्ली के जग प्रवेश अस्पताल के 16 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का बाद सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है. जिसके बाद से अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की भी कमी होने लगी है.

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 32000 को छूने वाला है. ऐसे में कोविड-19 बने अस्पतालों के हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि अस्पतालों में सारी सुविधाएं मौजूद हैं और बेड की कोई कमी नहीं है. लेकिन अस्पतालों में बढ़ते कोरोना के संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मेडिकल स्टाफ भी अधिक संख्या में कोरोना पॉजिटिव होने लगे हैं. जग प्रवेश अस्पताल के 16 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

जग प्रवेश अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के 16 लोग कोरोना पॉजिटिव

मेडिकल स्टाफ की भी कमी

जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में यहां का मेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रमण के दायरे में आ चुका है और लगातार मेडिकल स्टाफ में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. यहां के मेडिकल स्टाफ में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिन्हें उनकी सुविधा के अनुसार क्वारंटाइन किया गया है. जिसकी वजह से अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की भी कमी होने लगी है.

स्थिति हो सकती है भयावह

कोविड-19 के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या अब चिंता का विषय बन गई है. अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने लगी हैं. ऐसे में इस और अगर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति बेहद भयानक हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.