ETV Bharat / city

मोहन गार्डेन इलाके में अवैध रूप से रह रहे 15 नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार, नशे के धंधें में भी थे लिप्त

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 3:13 PM IST

15-nigerian-citizens-living-illegally-in-mohan-garden-area-arrested-were-also-involved-in-drug-trade
मोहन गार्डेन इलाके में अवैध रूप से रह रहे 15 नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार, नशे के धंधें में भी थे लिप्त

दिल्ली पुलिस ने मोहन गार्डेन इलाके में अवैध रूप से रह रहे 15 नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा वजीराबाद इलाके में पुलिस ने मेरठ के हापुड़ रोड निवासी एक अपराधी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने मोहन गार्डेन इलाके में अवैध रूप से रह रहे 15 नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी इलाके में नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे. DCP शंकर चौधरी के मुताबिक इन्हें हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल गोपाल, कॉन्स्टेबल अश्विनी, कॉन्स्टेबल संदीप और कॉन्स्टेबल शिवराम की टीम ने गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए नाइजीरियन नागरिकों में से 9 की वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है. ये लोग ओवर स्टेइंग को लेकर कोई सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स भी नहीं दे पाए. इनेक अलावा 2 नागरिकों के पास कोई भी डाक्यूमेंट नहीं मिला. पुलिस ने आरोपियों को इनके देश वापस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके अलावा वजीराबाद इलाके में भी पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. युवक पर स्नेचिंग और चोरी के मामले दर्ज हैं. आरोपी की पहचान मेरठ के हापुड़ रोड निवासी अतीकुर्रहमान के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में अवैध रूप से भारत में रह रहे 10 नाइजीरियन गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक SI पवन मालिक को आरोपी के बारे में सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार की निगरानी में एसआई पवन मलिक, हेड कॉन्स्टेबल रामबीर, कॉन्स्टेबल मोहित और कॉन्स्टेबल सुधीर ने नंद नगरी के वजीराबाद रोड स्थित डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास से अपाचे बाइक सहित आरोपी को दबोच गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से मिली बाइक फर्श बाजार इलाके से चोरी की गई थी. आरोपी के कब्जे से 6 मोबाइल और 4 डमी मोबाइल सेट बरामद हुए हैं. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मुस्तफाबाद नाले से एक और बाइक बरामद की है.

रोहिणी सेक्टर 21 के अमन विहार इलाके में पेड़ से लटकता शव मिला

इसके अलावा दिल्ली में रोहिणी सेक्टर 21 के अमन विहार इलाके में डिवाइडर के पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान अमरजीत के रूप में की गई है. वह कारपेंटर बताया जा रहा है, जो करीब के जेजे क्लस्टर में रहता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. अमरजीत पास में रोहिणी सेक्टर 20 की झुग्गी बस्ती में परिवार के साथ रहता था. पता चला है कि वह दिमागी तौर पर कमजोरो था. परिजनों का कहना है कि सुबह करीब 5 बजे देखा तो वह बिस्तर पर नहीं था. इसके बाद अमरजीत की तलाश शुरू हुई. आखिरकार संदिग्ध हालत में पेड़ से उसकी लटकती लाश मिली. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है.

  • ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
Last Updated :Nov 17, 2021, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.