ETV Bharat / city

DU: परीक्षा संबंधी सभी मामलों की समीक्षा के लिए 15 सदस्य दल का गठन

author img

By

Published : May 9, 2020, 4:54 PM IST

Updated : May 9, 2020, 5:27 PM IST

यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार डीयू अब परीक्षा की तैयारी में जुट गया है. जिसके लिए डीयू ने विशेषज्ञों का एक दल तैयार किया है. ये दल परीक्षा संबंधी सभी अहम फैसले ले सकता है.

15 member team constituted to review all exam related matters in DU
डीयू

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के जारी किए गए दिशा-निर्देशों के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय अब परीक्षा की तैयारी में जुट गया है. जिसके तहत परीक्षा संबंधी मामलों की देखरेख के लिए डीयू ने विशेषज्ञों का एक दल तैयार किया है.

डीयू

यह दल परीक्षा संबंधी सभी मामलों की समीक्षा करेगा. साथ ही इसी दल की निगरानी में परीक्षा की सभी तैयारियां आयोजित की जाएंगी. परीक्षा संबंधी सभी अहम फैसले लेने का अधिकार इसी दल को दिया गया है. बता दें कि इस दल में लगभग 15 लोग शामिल किए गए हैं जिसमें एग्जामिनेशन डीन को इस दल का अध्यक्ष बनाया गया है.


परीक्षा संबंधी फैसलों के लिए बना दल

बता दें कि यूजीसी के जारी किए गए दिशा-निर्देशों के तहत रेगुलर स्टूडेंट के लिए अगस्त महीने से कॉलेज शुरू हो जाएगा जबकि नए छात्रों के लिए सितंबर से सत्र शुरू होगा. वहीं फाइनल ईयर एग्जाम 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित किए जाएंगे जिसके नतीजे भी 31 जुलाई तक घोषित किए जाने हैं.

इसको लेकर परीक्षा की पूरी तैयारी डीयू ने शुरू कर दी है. परीक्षा संबंधी सभी समस्याओं और अन्य औपचारिकताओं के लिए 15 सदस्यीय दल का गठन किया गया है जिसका अध्यक्ष एग्जामिनेशन डीन को बनाया गया है. साथ ही इस दल में कुछ कॉलेज और डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ भी शामिल किए गए हैं. इस दल को पूरा अधिकार दिया गया है कि वह परीक्षा संबंधी सभी मामलों की देखरेख करेगा और अहम फैसले ले सकेगा.

वेबसाइट पर ही पाठ्य सामग्री मुहैया कराने के निर्देश दिए

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में एग्जाम फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है और एग्जाम फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 मई निर्धारित की गई है. वहीं जो सत्र 28 अप्रैल को समाप्त होना था वह 15 मई को समाप्त होगा.

इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेज और डिपार्टमेंट से अपील की है कि वह मौजूदा सेमेस्टर के सभी कोर्स इसके लिए ऑनलाइन टीचिंग जारी रखें और गूगल हैंगआउट,गूगल मीट, गूगल क्लासरूम, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, जूम आदि का इस्तेमाल कर छात्रों को पढ़ाएं. साथ ही विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों से छात्रों के लिए वेबसाइट पर ही पाठ्यसामग्री मुहैया कराने की बात भी कही है.


Last Updated : May 9, 2020, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.