ETV Bharat / city

पढ़ें रात नौ बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 8:59 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

10 बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें

  • दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1200 करोड़ की ड्रग के साथ दो अफगानी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो अफगानी नागरिकों को 312.5 किलोग्राम मेथामफेटामाइन दवा और 10 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई इन ड्रग्स (Drug) की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1,200 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

  • जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक में यूपी में मदरसों के सर्वे का समर्थन करने का फैसला

जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक में उत्तर प्रदेश में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण करने के योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले का समर्थन करने का फैसला किया. इस बैठक में यूपी के कई इस्लामी विद्वान तथा मौलवी मौजूद थे.

  • जेईई, नीट परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को मिलेगी फ्री ऑनलाइन कोचिंग, ऐसे करें पंजीकरण

दिल्ली शिक्षा विभाग की तरफ से फ्री में जेईई और नीट परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग मुहैया कराने का फैसला किया है. इससे उन छात्रों को मदद मिलेगी जो पैसे की तंगी के चलते कोचिंग नहीं कर पाते हैं. शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है.

  • पटना से वाराणसी पहुंचा लग्जरी क्रूज राजमहल, देखें अंदर की खास तस्वीरें

लगभग साढे 400 किलोमीटर की 5 दिनों की यात्रा पूरी करते हुए 16 पर्यटक इस क्रूज में सवार होकर वाराणसी आए हैं. इसमें 13 ब्रिटिश, तीन जर्मन और दो भारतीय पर्यटक सवार हैं. देखिए बाहर से अंदर तक की खास तस्वीरें सिर्फ ETV BHARAT पर.

  • गाजियाबाद में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा, महिला ने नहीं की मदद, Video वायरल

गाजियाबाद के एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी की लिफ्ट में एक कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया, लेकिन कुत्ते की मालकिन ने उसकी मदद तक नहीं की. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Dog bites child in lift in Ghaziabad

  • भारत की पहली नाक से दी जाने वाली कोविड वैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी मिली

भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने भारत बायोटेक की नाक के जरिए दी जाने वाली कोविड वैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी दे दी है.

  • साइरस मिस्त्री का हुआ अंतिम संस्कार, अनिल अंबानी, सुप्रिया सुले, मिलिंद देवड़ा समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार आज वर्ली श्मशान घाट पर किया गया. रविवार को एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया था. इस बीच हादसे से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

  • शेख हसीना का दौरा: भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए.

  • सोनाली फोगाट के परिजनों से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल, कल से दो दिन के हिसार दौरे पर हैं दिल्ली के सीएम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हरियाणा दौरा 7 और 8 सितंबर को तय हुआ है. हरियाणा के हिसार पहुंचकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात करेंगे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. मुलाकात के बाद केजरीवाल आदमपुर में जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

  • सुरेश रैना का ऐलान : नहीं खेलेंगे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कोई टूर्नामेंट, अब विदेशी लीग में खेलने की तैयारी

सुरेश रैना ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से संबद्ध किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.