ETV Bharat / city

देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 3:01 PM IST

10 big news of Delhi
देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, मेट्रो की ग्रे लाइन पहुंची ढांसा स्टैंड, करोड़ों में पहुंची DM सुहास एलवाई के बैडमिंटन की कीमत, दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जंतर-मंतर पर भड़काऊ भाषण देने के आरोपी विनोद शर्मा की जमानत याचिका खारिज और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

  • मेट्रो की ग्रे लाइन पहुंची ढांसा स्टैंड, आज शाम से कर सकेंगे यात्री सफर

मेट्रो की ग्रे लाइन पर बने ढांसा स्टेशन का आखिरकार शनिवार को उद्घाटन हो गया. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर ग्रे लाइन मेट्रो पर ढांसा स्टेशन से नजफगढ़ के लिए मेट्रो को रवाना किया...

  • करोड़ों में पहुंची DM सुहास एलवाई के बैडमिंटन की कीमत

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इतिहास रच, देश का नाम रौशन किया है. उन्होंने खेल के दौरान जिस बैडमिंटन का इस्तेमाल किया था उस बैडमिंटन की कीमत जानकर आप चौक जाएंगे...

  • दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद

उत्तरी दिल्ली का बुराड़ी इलाका एक बार फिर से सुर्खियों में है. मामला बुराड़ी के संत नगर इलाके का है. यहां पर एक युवक की डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. मृतक की पहचान 35 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई है. वहीं, आरोपी कमल मृतक के पड़ोस में ही रहता है...

  • CBSE CTET : आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू, कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा

CBSE ने CTET की तारीख घोषित कर दी है. सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी. आवेदनकर्ता 19 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे...

  • स्विगी और जोमैटो जीएसटी तो वसूलेगी मगर आपकी जेब पर नहीं बढ़ेगा बोझ

नए साल की शुरुआत से स्विगी और जोमैटो जैसी फूड डिलवरी करने वाली कंपनी अपने उपभोक्ताओं से जीएसटी तो वसूलेगी मगर इससे आपकी जेब पर कोई बोझ नहीं बढ़ेगा. जानिए क्यों?

  • महाराष्‍ट्र ATS- मुंबई पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया

महाराष्ट्र एटीएस और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े एक और संदिग्ध आतंकी को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से हिरासत में लिया है. बता दें कि, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मंगलवार यानी 14 सितंबर को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और पाकिस्तान में आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित दो आतंकवादियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था.

  • Chandni Chowk: किनारी बाजार का पद्म चाट कॉर्नर, 50 साल से है लोगों की पसंद

दिल्ली का दिल कहे जाने वाला चांदनी चौक अपने स्वाद और जायकों के लिए देशभर में मशहूर है. चांदनी चौक के किनारी बाजार के पद्म चाट कॉर्नर जो पिछले 50 साल से अपने खास स्वाद के लिए लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

  • जंतर मंतर पर भड़काऊ भाषण देने के आरोपी विनोद शर्मा की जमानत याचिका खारिज

जंतर मंतर पर भड़काऊ भाषण देने के आरोपी विनोद शर्मा की जमानत याचिका खारिज को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि कार्यक्रम के बैनर पर विनोद शर्मा के फोटो और मोबाइल नंबर दिए गए थे और उस पर लोगों से प्रदर्शन में आने की अपील की गई थी.

  • INX Media Case: आरोपी पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आईएनएक्स मीडिया डील मामले (INX Media Case) के आरोपी पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा. 23 अगस्त को सुनवाई के दौरान पी चिदंबरम, उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम समेत सभी आरोपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए थे.

  • पान मसाला के विज्ञापन पर अमिताभ बच्‍चन ने मांगी 'माफी'

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था, उनकी इस पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने उनके पान मसाला के विज्ञापन को लेकर सवाल कर दिया. इस पर अमिताभ बच्चन ने भी जवाब दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.