ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 2:57 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of Delhi @ 3 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

  • सीएम केजरीवाल की केंद्र से अपील, UK जाने वाली उड़ानों को करें प्रतिबंधित

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ब्रिटेन में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार से तत्काल प्रभाव से यूके से सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है. उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट कर जानकारी दी...

  • अलविदा 2020: MCD के लिए चुनौतियों भरा रहा साल

साल 2020 दिल्ली नगर निगम के लिए बुरे सपने जैसा रहा. निगम साल भर खराब वित्तीय स्थिति से जूझती रही. कोरोना, वायु प्रदूषण ने निगम की परेशानी बढ़ाई वहीं मूलभूत सुविधाएं जनता को देने में निगम काफी हद तक कामयाब हुई...

  • आज भूख हड़ताल पर रहेंगे किसान, टोल वसूली रोकेंगे, शाह ने दिए वार्ता के संकेत

कृषि कानूनों के खिलाफ टीकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान अभी भी डटे हुए हैं. आज किसान आंदोलन का 26वां दिन है. किसानों और सरकार के बीच अगले दौर की बातचीत के आसार हैं...

  • दिल्ली: खराब हुई राजधानी की आबोहवा, 324 दर्ज किया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली की हवा लगातार खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है. डीटीयू का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे ज्यादा खराब दर्ज किया है. डीटीयू का AQI 355 रहा. जो खराब की श्रेणी में आता है...

  • एक नया प्रोजेक्ट, एक नया लक्ष्य! क्या 'गंदे नाले' की पहचान से मिलेगी यमुना को मुक्ति

स्वच्छ यमुना दशकों से दिल्ली के लिए एक सपना रही है. हर सरकारों ने इस सपने को नए तरीके से दिल्ली वालों के सामने परोसा. अब इसी सपने को इंटरसेप्टर प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है और इस बार लक्ष्य है मार्च 2023...

  • नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर जारी है किसानों का प्रदर्शन, रोज 11 किसान करेंगे भूख हड़ताल

नोएडा में चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का 21वें दिन भी प्रदर्शन जारी है. किसानों ने कहा कि 6 राउंड की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकला है. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आह्वान किया गया...

  • लॉकडाउन से धीमी पड़ी फैमली प्लानिंग की रफ्तार, पूरा नहीं हुआ इस साल का लक्ष्य

कोरोना ने सबकुछ अस्त-व्यस्त कर दिया. कोरोना के चलते जहां बाकी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं हैं, वहीं सलाना फैमिली प्लानिंग का लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाया...

  • गुजरात के बीएसएफ इलाके से पकड़ा गया संदेहास्पद पाकिस्तानी मछुआरा

गुजरात के सर क्रीक इलाके से बीएसएफ के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा है. बीएसएफ ने इस घटना के मद्देनजर आसपास के इलाके में खोज शुरू कर दी है...

  • AAP ने संजीव झा को बनाया बिहार और दिल्ली पूर्वांचल संगठन का प्रभारी

आम आदमी पार्टी ने संजीव झा को बिहार प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है. साथ जी संजीव झा को दिल्ली पूर्वांचल संगठन के प्रभारी की भी जिम्मेदारी दी गई है...

  • बुराड़ी में बने 6 गज के मकान पर लटकी MCD की तलवार

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 6 गज में बना चर्चित 3 मंजिला मकान एक बार फिर सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि नियमों को ताख पर रख ये मकान बनाया गया था, जो MCD द्वारा कभी भी तोड़ा जा सकता है...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.