ETV Bharat / city

बिहार की राजनीति में 'भकचोन्हर' के बाद 'लबरी' की एंट्री, पढ़िये top 10 @ 7 PM

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 7:32 PM IST

नए श्रम कानून के विरोध में देश के ट्रेड यूनियन (trade union) लामबंद हो रहे हैं. 25 नवंबर को दिल्ली के सभी ट्रेड यूनियन अपनी मांगों के साथ एक दिन की हड़ताल करेंगे. बिहार की राजनीति में 'भकचोन्हर' के बाद 'लबरी' की एंट्री, कंगना के फिर बिगड़े बाेल, क्या है पूरा मामला पढ़िये शाम सात बजे तक की देश और दिल्ली की 10 बड़ी खबराें काे.

top 10 @ 7 PM
top 10 @ 7 PM

  • भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट पर हमने संज्ञान लिया : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस की रिपोर्ट में चीन द्वारा भारत-चीन बॉर्डर के पास निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई.

  • सुनिश्चित हो कि सभी वयस्कों को 'हर घर दस्तक' अभियान के दौरान कोविड टीके की पहली खुराक मिले : मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि सभी वयस्कों को 'हर घर दस्तक' अभियान के दौरान कोविड टीके की पहली खुराक मिले. मंडाविया ने 'हर घर दस्तक' अभियान को मजबूत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की रणनीतियों को दोहराया.

  • Trade Union Strike : यूनियन लामबंद, संसद सत्र से पहले प्रदर्शन और हड़ताल की तैयारी

नए श्रम कानून के विरोध में देश के ट्रेड यूनियन (trade union) लामबंद हो रहे हैं. 25 नवंबर को दिल्ली के सभी ट्रेड यूनियन अपनी मांगों के साथ एक दिन की हड़ताल करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

  • डॉक्टर सुसाइड मामले में प्रकाश जारवाल समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप तय

डॉक्टस सुसाइड मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आप विधायक प्रकाश जारवाल समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं (Charges framed on aap mla prakash jarwal).

  • हत्या या आत्महत्या? JMD इस्टेट की चौथी मंजिल पर बिल्डर संजू सेजवाल की मिली लाश, महिला मित्र ने कहा सुसाइड

लाडो सराय में राजपुर खुर्द के JMD इस्टेट की चौथी मंजिल पर एक स्थानीय बीजेपी नेता व बिल्डर की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. पता चला है कि बिल्डर फ्लैट में अपनी महिला मित्र के साथ बीती रात रुका था. सुबह खून से लतफत उसकी लाश मिली. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

  • गाजीपुर लैंडफिल साइट से कूड़ा हटाने में लग जाएंगे 13 साल

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के पहाड़ को लेकर जो प्लान है, उसके मुताबिक निगम लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के ढेर को खत्म करने में कम से कम 13 साल लग जाएंगे. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस पर चिंता जाहिर की है.

  • महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड मामला : ED ने सात जगहों पर मारे छापे, नवाब मलिक के अधीन आता है मंत्रालय

महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड मामले में ED ने पुणे में सात जगहों पर छापे मारे हैं. वक्फ बोर्ड महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के मंत्रालय के अंतर्गत आता है.

  • बिहार की राजनीति में 'भकचोन्हर' के बाद 'लबरी' की एंट्री, भिड़ गईं लालू की बेटी और मांझी की बहू

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को 'लबरी' कहा है. दीपा के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में बवाल मच गया है. इससे पहले लालू यादव ने भक्त चरण दास को भकचोन्हर कह दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

  • कंगना रनौत के बयान पर DSGMC ने जताई आपत्ति, राष्ट्रपति से की पद्मश्री पर पुनर्विचार की मांग

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कड़ी आपत्ति जताई है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अगर कंगना ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी तो हम मजबूर होंगे उन पर एक क्रिमिनल केस दर्ज करवाने के लिए.

  • पद्मश्री मिलने के बाद 'गूंगा पहलवान' ने मांगा अधिकार, तो बगलें झांकने लगी सरकार

राष्ट्रपति से देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री पाने के बाद भला कोई धरने पर क्यों बैठेगा ? जबकि इससे पहले वो अर्जुन अवॉर्ड समेत कई सम्मानों से नवाजा जा चुका हो. लेकिन गूंगा पहलवान के नाम से फेमस विरेंदर सिंह पद्म श्री लेकर अपने राज्य की सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया और कौन है ये गूंगा पहलवान ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.