ETV Bharat / business

Investing for Short Term: एक साल से कम समय के लिए करना चाहते हैं निवेश, यहां करें इंवेस्ट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 1:42 PM IST

Investing for Short Term
सेविंग टिप्स

अगर आप शॉर्ट टर्म इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन सेविंग स्कीम्स के बारे में बताया गया है, पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : लोगों की कई सारी छोटी जरुरतें होती है, जिसे पूरा करने के लिए सेविंग की जाती है. सेविंग कई तरह की होती है. जो जरुरतों के अनुसार निर्धारित होती है. ऐसी सेविंग जो सात दिन से लेकर 12 महीने तक होती है, शॉर्ट टर्म इंवेस्टमेंट कहते हैं. जब आप शॉर्ट टर्म इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो कई सारे साधन होते हैं, तो आइए जानते हैं उनके बारे में....

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट
सेविंग के लिए बैंक डिपॉजिट एक अच्छा ऑप्शन है. आप बैंक में 7 दिन, 14 दिन, 30 दिन और 45 दिनों से लेकर एक साल या 10 साल के लिए FD कर सकते हैं. एफडी का ड्यूरेशन बैंक पर निर्भर करता है. एफडी की मैच्योरिटी पीरियड पूरी होने पर पैसे निकाल सकते हैं और रिइंवेस्ट कर सकते हैं. हालांकि कुछ बैंकों में FD की मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की मंजूरी नहीं होती है. एफडी पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट बैंक पर निर्भर करता है. मसलन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) 7 दिन से लेकर 1 साल के लिए FD पर 3-5.75 फीसदी इंटरेस्ट रेट (रिटर्न) देता है. वहीं, HDFC Bank 3-6 फीसदी रिटर्न देता है.

कंपनी एफडी
एक कंपनी द्वारा ऑफर किया गया FD बैंक एफडी की तुलना में ज्यादा रिस्की होता है. कंपनी के डिफॉल्ट होने की स्थिति में उसके एसेट पर डिपॉजिटर्स का अंतिम हक होता है. बता दें, मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी और नान-बैंकिंग फाइनेंस कंपनिज (एनबीएफसी) शॉर्ट टर्म टैन्योर के लिए FD लाती हैं. इन कंपनियों में इंवेस्ट करने से पहले कंपनी की रेटिंग जरूर चेक करें. जो क्रिसिल, केयर और ICAR जैसी रेटिंग एजेंसियों द्वारा दी जाती है. कंपनी एफडी पर ICICI Home Finance 1 साल के FD पर 7 फीसदी से रिटर्न देती है तो वहीं, Manipaal Housing Finance Syndicate 8.25 फीसदी का रिटर्न ऑफर करती है. इसकी खास बात ये होती है कि FD को मैच्योरिटी पीरियड से पहले भी तोड़ सकते हैं, हालांकि इसके लिए कंपनी के रूल के तहत पेनल्टी भरनी होगी.

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस भी बैंक की तरह टर्म डिपॉजिट का ऑप्शन देता है. जो 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए किया जा सकता है. 'इंडियन पोस्ट वेबसाइट' के अनुसार FD जमा करने की तारीख से लेकर 6 माह से पहले डिपॉजिटर पैसे नहीं निकाल सकता है. हालांकि अगर डिपॉजिटर का खाता 6 महीने के बाद लेकिन 1 साल से पहले बंद हो जाता है तो भी पोस्ट ऑफिस सेविंग पर इंटरेस्ट रेट मिलेगा. जिसका कैलकुलेशन तीन महीने पर होता है लेकिन ब्याज का भुगतान सालाना आधार पर किया जाता है. 30 सितंबर 2023 तक 1 साल के लिए POTD पर 6.9 फीसदी से रिटर्न मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.