ETV Bharat / business

सिम लेने के लिए नहीं होगी 'कागज' की जरूरत, जानें नये साल 2024 में और क्या होंगे बदलाव

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 1:31 PM IST

कल से नए साल का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में साल के बदल ने के साथ ही देश में भी कई बड़े और महत्वपूर्ण बदलाव भी लागू होने जा रहे है. इन बदलावों का सीधा असर आप पर पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर... (1 january new year 2024)

नया साल 2024
new year 2024

नई दिल्ली: कल 1 जनवरी को पूरा देश नए साल का जश्न मनाएगा. कल हम नए साल 2024 का स्वागत करेंगे. साल बदलते ही देश में कई बड़े और महत्वपूर्ण बदलाव भी लागू होने जा रहे है. इन बदलावों का सीधा असर आप पर पड़ेगा, इसलिए यह जानना जरूरी है कि साल 2024 के जनवरी महीने के पहले दिन कौन से नियम लागू होंगे...

  • इनएक्टिव होगा UPI ID: जनवरी 2024 की तारीख UPI पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए बेहद खास है. दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने PAYTM, गूगल पे और फोन पे जैसे ऑनलाइन पेमेंट एप की ऐसी यूपीआई आईडी बंद करने का फैसला लिया है. जिनका पिछले एक साल या उससे ज्यादा समय से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. NPCI ने 7 नवंबर के एक सर्कुलर में पेमेंट ऐप्स और बैंकों से उन UPI ID और नंबरों को इनएक्टिव करने को कहा है जो एक साल से अधिक समय से एक्टिव नहीं हैं. सभी बैंकों और थर्ड पार्टी ऐप को 31 दिसंबर तक इनका पालन करना होगा.
  • बैंक लॉकर एग्रीमेंट: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक लॉकर एग्रीमेंट को रिवाइज किया है. इसके अंतर्गत ग्राहकों को फैसला लेने के लिए 31 दिसंबर तक का मोहलत दिया गया है और यह समय सीमा 1 जनवरी को खत्म हो जाएगी. आरबीआई ने सभी बैंकों को कहा है कि वे अपने ग्राहकों का लॉकर एग्रीमेंट संशोधित करा लें. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार सुरक्षित जमा लॉकर (safe deposit locker) के नए नियमों के तहत ग्राहकों को अपने बैंकों के साथ एक नए समझौते पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होगी. ग्राहकों को लॉकर का उपयोग करने की अनुमति केवल तब तक है जब तक वे किराया चुकाते हैं. समझौते की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 है.
  • बिलेटेड ITR filing डेडलाइन: वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जुर्माना शुल्क के साथ आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 31 दिसंबर, 2023 यानी की आज है. आयकर अधिनियम की धारा 234F के तहत, जो व्यक्ति दिए गए समय सीमा से पहले अपना रिटर्न दाखिल करने में विफल रहते हैं. उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है. समय सीमा चूकने वालों के लिए जुर्माना 5,000 रुपया है. हालांकि, जिन करदाताओं की कुल आय 5 लाख रुपये से कम है, उन्हें केवल 1,000 रुपये का कम जुर्माना देना होगा.
  • पेपर बेस्ड KYC प्रोसेस को होगा खत्म: मोबाइल फोन उपयोगकर्ता 2024 के पहले दिन बिना कागजी फॉर्म भरे नए सिम कार्ड प्राप्त कर सकेंगे. टेलिकॉम विभाग 1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड के लिए पेपर बेस्ड KYC प्रोसेस को खत्म करने जा रहा है. दूरसंचार विभाग (DoT) की एक अधिसूचना के अनुसार, कागज-आधारित नो-योर-कस्टमर (KYC) प्रक्रिया को 1 जनवरी से समाप्त कर दिया जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि अब ग्राहकों को नया सिम कार्ड खरीदने के लिए केवल डिजिटल KYC यानी E-KYC करना होगा.
  • वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी: मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ऑडी इंडिया सहित भारत में कई वाहन निर्माताओं ने जनवरी 2024 में अपने यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Dec 31, 2023, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.