ETV Bharat / business

Mobile Recharge Plan : मोबाइल रिचार्ज हुआ महंगा, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 2:05 PM IST

Mobile Recharge Plan
मोबाइल रिचार्ज हुआ महंगा

टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए तरह-तरह के रिचार्ज प्लान्स लेकर आती रहती है. लेकिन कंपनिया इस बार जो प्लान्स लेकर आई है, उससे मोबाईल रिचार्ज करने में आपकी जेब और ढीली होगी. आइए जानते हैं कि कंपनी के नए रिचार्ज प्लान का आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा.

नई दिल्ली : टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिजार्च प्लान महंगे कर दिए है. जिसके बाद से मोबाईल रिचार्ज करने के लिए आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी. टेलीकम्यूनिकेशन की दिग्गज कंपनियां Jio और Airtel अपने रेवेन्यू और मार्जिन को बढ़ाने के लिए मौजूदा प्लान्स को महंगा कर रही हैं. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कि रिचार्ज महंगा करने पर आपके जेब पर कितना असर पड़ेगा. नए और पुराने रिचार्ज प्लानस के बारे में..

एयरटेल का नया रिचार्ज प्लान : Airtel कंपनी ने अपने 99 रुपये के मिनिमम रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है. इसमें 57 फीसदी का इजाफा करते हुए शुरुआती रिचार्ज 155 रुपए का कर दिया है. यानी 99 की जगह पर अब 155 रुपये से शुरुआती रिचार्ज करवाना होगा. इस रिचार्ज के साथ यूजर्स को Umlimited Calling, 1GB इंटरनेट डेटा और 300 SMS की सुविधा मिलेगी.

जियो का नया रिचार्ज प्लान : टेलीकॉम कंपनी Jio अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्लान लेकर आती है. हाल ही में कंपनी एक नया पोस्टपेड प्लान लेकर आई है. जिसके अनुसार कंपनी ने अपने शुरुआती 199 रुपये के पोस्टपेड प्लान को समाप्त कर दिया है. इसकी जगह अब शुरुआती रिचार्ज 299 रुपये से करवाना होगा.

इस नए Post Paid रिचार्ज प्लान में आपको मुफ्त 300GB डेटा का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही आपको लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलेगी. अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स के साथ डेली 100SMS का फायदा मिलेगा. 199 रुपये वाले प्लान में 25GB डेटा मिलता था. वहीं, 299 रुपये वाले प्लान में 30GB डेटा मिल रहा है. यानि एकस्ट्रा 5GB डेटा के लिए कंपनी ने प्लान में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. गौरतलब है कि जियो के मिनिमम पोस्टपेड प्लान के लिए आपको 299 रुपये का भुगतान करना होगा.

वोडाफोन- आइडिया : टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन- आइडिया में आपस में कड़ी टक्कर रहती है. इसी के मद्देनजर सभी कंपनियां नए-नए प्लान्स लेकर आती हैं. बीते कुछ समय से वोडाफोन- आइडिया ने लगातार अपने कस्टमर्स खो रहा है. हालांकि कंपनी Airtel और Jio की तुलना में ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आती है. ताकि उसके कस्टमर की संख्या बनी रहे और उसका मुनाफा भी बढ़े. वहीं, दूसरी तरफ एयरटेल और जियो के ग्राहकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

TRAI का टेलीकम्यूनिकेशन को नए आदेश : TRAI ने Telecom कंपनियों को टेलीकॉम टैरिफ (66th Amendment) ऑर्डर, 2022 के तहत नए आदेश जारी किए हैं. जिसके अनुसार टेलीकॉम कंपनी कम से कम एक प्लान, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर ऐसा रखेगी जिसकी वैलिडिटी एक महीने की होगी. ट्राई ने यह आदेश इसलिए पारित किया क्योंकि अभी तक टेलीकॉम कंपनियां एक महीने के नाम पर 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान मुहैया कराती हैं.

TRAI का फैसला है कि टेलीकॉम कंपनियां इन प्लानों की वैलिडिटी को 28 दिन से बढ़ाकर 30 दिन करें. साथ ही यह भी प्रावधान करने का आदेश दिया है कि अगर ग्राहक इन प्लान्स का दोबारा रिचार्ज करना चाहें तो वह मौजूदा प्लान की तारीख से ही रिचार्ज करा सके.

पढ़ें : Reliance Jio True 5G: रिलायंस जियो ट्र 5जी अब 406 से अधिक शहरों में उपलब्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.