ETV Bharat / business

वित्त वर्ष के आखिरी दिन मुनाफावसूली से सेंसेक्स 115.48 टूटा

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 5:12 PM IST

तीन दिन की तेजी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक में मुनाफावसूली से शेयर बाजार नीचे आया. स्थानीय शेयर बाजार वित्त वर्ष 2021-22 के आखिरी दिन नुकसान के साथ बंद हुआ.

stock-market
शेयर बाजार

मुंबई : स्थानीय शेयर बाजार वित्त वर्ष 2021-22 के अंतिम दिन गुरुवार को शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए अंत में नुकसान के साथ बंद हुए. बाजार में तीन दिन की तेजी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन उतार-चढ़ाव के बीच 115.48 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,568.51 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान, यह 58,890.92 अंक तक गया और बाद में 58,485.79 अंक तक आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.50 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,464.75 अंक पर बंद हुआ. पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बीएसई सेंसेक्स 9,059.36 अंक यानी 18.29 प्रतिशत, जबकि एनएसई निफ्टी 2,774.05 अंक यानी 18.88 प्रतिशत मजबूत हुआ.

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, 'हालांकि, वित्त वर्ष 2021-22 के अंतिम दिन बाजार नरम रहा लेकिन इस साल निफ्टी ने 19 प्रतिशत का लाभ दिया है. वहीं दो खंडवार सूचकांक...धातु और मीडिया ने 50 प्रतिशत से ज्यादा 'रिटर्न' दिया. उन्होंने कहा, 'मिडकैप- 100 और स्मॉलकैप-100 ने इस साल 25 प्रतिशत रिटर्न दिया. यह लाभ तब मिला है जब एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) ने बाजार से काफी बिकवाली की. यह विभिन्न चुनौतियों के बीच घरेलू निवेशकों के भरोसे को बताता है.'

सेंसेक्स के तीस शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी और टाइटन लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि., विप्रो, डॉ. रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस शामिल हैं. एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा.
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 5.09 प्रतिशत लुढ़ककर 107.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. अमेरिका के अपने रणनीतिक भंडार से 18 करोड़ बैरल तेल जारी करने की रिपोर्ट के बाद कच्चे तेल के दाम नीचे आए. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,357.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

पढ़ें- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 127 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17,500 के पार
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.