ETV Bharat / business

ऑल टाइम हाई पर खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंकों से उछला, निफ्टी 21,110 पर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 9:21 AM IST

SHARE MARKET UPDATE- कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 561 अंकों के उछाल के साथ 70,146 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.88 फीसदी के बढ़त के साथ 21,110 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

SHARE MARKET UPDATE
शेयर मार्केट

मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरम नीति के बीच सकारात्मक वैश्विक बाजार संकेतों के कारण गुरुवार को भारतीय इक्विटी बाजार सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी 50 मजबूत बढ़त के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 561 अंकों के उछाल के साथ 70,146 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.88 फीसदी के बढ़त के साथ 21,110 पर ओपन हुआ. बैंक निफ्टी 1फीसदी ऊपर खुला.

बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने पिछले साल मुद्रास्फीति में कमी का हवाला देते हुए बुधवार को लगातार तीसरी बार प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के नेतृत्व वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) अब अगले साल तीन दरों में कटौती की उम्मीद कर रही है.

बुधवार का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ था. बीएसई पर सेंसेक्स 82 अंकों के उछाल के साथ 69,633 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी के बढ़त के साथ 20,945 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान टॉप गेनर के लिस्ट में एनटीपीसी, हिरो मोटर, पावर ग्रिड, आयशर मोटर्स शामिल रहे. वहीं, टीसीएस, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व गिरावट के साथ कारोबार किया है. आज के कारोबार के दौरान ऑटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, फार्मा और पावर शेयरों में खरीदारी दिखी है, जबकि आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी नीचे रहे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.