ETV Bharat / business

Layoff News : रिटेल दिग्गज कंपनी बेस्ट बाय के कर्मचारियों पर गिरी छंटनी की गाज, सैकड़ों एंप्लॉय हुए बाहर

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 11:02 AM IST

वॉलमार्ट रिटेल कंपनी के बाद एक और Retail Company अपने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने वाली है. रिटेल दिग्गज कंपनी बेस्ट बाय ने सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है.

Best Buy Layoff
बेस्ट बाय में छंटनी

सैन फ्रांसिस्को : छंटनी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कई दिग्गज कंपनियों में छंटनी के बाद अब एक और कंपनी अपने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है. अमेरिकी रिटेल कंपनी बेस्ट बाय सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. समाचार एजेंसी वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, कंपनी ने अमेरिकी स्टोरों पर सैकड़ों कर्मचारियों को सूचित किया कि उनके पदों को समाप्त कर दिया गया है.

सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी : रिपोर्ट में शुक्रवार देर रात कहा गया, 'सलाहकार' की भूमिका वाले कर्मचारियों से कहा गया कि वे अन्य आंतरिक नौकरियों के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं या अलग हो सकते हैं. गौरतलब है कि कई स्टोर में जो कर्मचारी कंप्यूटर और स्मार्टफोन जैसे अधिक जटिल उत्पादों को बेचने में माहिर हैं, उन्हें कंपनी के अंदर सलाहकार कहा जाता है. कंपनी बढ़ती मंहगाई और वैश्विक आर्थिक मंदी आशंकाओं को लेकर छंटनी कर रही है.

कंपनी में कुल 90,000 कर्मचारी : रिटेल दिग्गज के अमेरिका और कनाडा में 90 हजार से अधिक कर्मचारी हैं, इसमें 58 प्रतिशत पूर्णकालिक कर्मचारी शामिल हैं. इससे पहले पिछले महीने, एक और दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट ने भी छंटनी की घोषणा की थी. कंपनी ने कहा था कि वह ग्राहकों की भविष्य की जरूरतों के लिए बेहतर तैयारी करने के लिए स्टाफिंग में समायोजन के हिस्से के रूप में अमेरिका भर में अपनी ई-कॉमर्स सुविधाओं में सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है.

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, हम प्रभावित सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि उन्हें यह समझने में मदद मिल सके कि वॉलमार्ट के अन्य स्थानों पर करियर के कौन से विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं. वॉलमार्ट के प्रतिद्वंद्वी अमेजॅन ने दो राउंड में 27 हजार कर्मचारियों को निकाल दिया है.
(आईएएनएस)

पढ़ें : Layoff News : 24,000 से ज्यादा कर्मचारियों की गई नौकरी, टेक इंप्लाई सबसे ज्यादा प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.