ETV Bharat / business

बैंकों में लौटे 97 फीसदी से ज्यादा दो हजार के नोट, अभी भी बने रहेंगे वैध

author img

By IANS

Published : Dec 1, 2023, 1:16 PM IST

आरबीआई ने कहा कि 9 मई 2023 तक प्रचलन में मौजूद 2,000 रुपये के 97.26 फीसदी बैंक नोट वापस आ गए हैं. 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर... ( reserve bank of India, Rs 2000 notes latest news,RBI on Rs 2000 notes)

rs 2000 notes in banks
बैंकों में लौटे 97 फीसदी से ज्यादा दो हजार के नोट

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 2,000 रुपये के 97.26 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं. RBI ने आगे कहा गया कि 2,000 रुपये के नोट, जो इस साल 19 मई तक प्रचलन में थे, वैध मुद्रा बने रहेंगे. केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि 2,000 रुपये के लगभग 2.7 प्रतिशत नोट बैंक शाखाओं में जमा करने या बदलने की समय सीमा समाप्त होने के लगभग दो महीने बाद भी प्रचलन में हैं. जनता के लिए बैंकों में उच्च मूल्य वाले 2000 रुपये के नोट बदलने या जमा करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर थी.

  • 97.26% of the Rs 2,000 banknotes in circulation as of May 19, 2023, have returned. The Rs 2,000 banknotes continue to be legal tender: RBI pic.twitter.com/rSxx8hv4By

    — ANI (@ANI) December 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 30 नवंबर 2023 को कारोबार बंद होने पर प्रचलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य घटकर 9,760 करोड़ रुपये हो गया है. इस प्रकार, 19 मई 2023 तक प्रचलन में 2,000 रुपये के 97.26 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ गए हैं. जब 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की गई तो उनकी कुल कीमत 3.56 लाख करोड़ रुपये थी.

आरबीआई के मुताबिक, 2,000 रुपये के बैंक नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा शुरुआत में 30 सितंबर तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी, जिसे बाद में 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था. 2,000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने की सुविधा आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालयों में भी उपलब्ध थी. काउंटरों पर 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को बदलने के अलावा, आरबीआई कार्यालय व्यक्तियों/संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2,000 रुपये के बैंक नोट भी स्वीकार कर रहे हैं.

देश के भीतर से जनता के सदस्य भारत में अपने बैंक खातों में क्रेडिट के लिए देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के माध्यम से आरबीआई के किसी भी जारी कार्यालय को 2,000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं. 2,000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.