ETV Bharat / business

Share Market : मुद्रास्फीति के आंकड़े, फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 1:51 PM IST

सोमवार को खुलने वाला शेयर बाजार पूरे हफ्ते कैसा रहेगा ये कई फैक्टर्स पर निर्भर करेगा. जिसमें खुदरा और थोक मुद्रास्फीति, औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों और फेडरल रिजर्व की बैठक में होने वाले फैसले शामिल है. खबर में जानें इन मुद्दों पर एक्सपर्ट की राय...

Share Market
शेयर मार्केट

नई दिल्ली : औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और मुद्रास्फीति जैसे वृहद आर्थिक आंकड़े इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे. इसके अलावा अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का ब्याज दर पर निर्णय और वैश्विक रुख भी स्थानीय बाजारों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. उनका कहना है कि विदेशी कोषों की गतिविधियां भी शेयर बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगी.

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा कि अब सभी की निगाहें संकेतकों के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक के नतीजों पर है, जो 14 जून को आएंगे. बाद के सत्रों में यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) और बैंक ऑफ जापान (बीओजे) भी अपने नीतिगत निर्णयों की घोषणा करेंगे.’ उन्होंने कहा कि वृहद आर्थिक मोर्चे पर बाजार भागीदारों की निगाह इस सप्ताह IIP, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति और थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर रहेगी. इसके अलावा मानसून की प्रगति पर भी सभी की निगाह रहेगी.’

मई के मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को आएंगे
वृहद आर्थिक मोर्चे पर अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन और मई के मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को आएंगे. थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों की घोषणा बुधवार को होगी. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि कई केंद्रीय बैंक ब्याज दरों पर अपने निर्णयों की घोषणा करेंगे.

Share Market
शेयर मार्केट (कॉन्सेप्ट इमेज)

इन देशों की नीतिगत बैठके होंगी
उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण 14 जून को आने वाली फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजे रहेंगे. इसके अतिरिक्त बैंक ऑफ जापान और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की नीतिगत बैठक भी महत्चपूर्ण रहेगी. मीणा ने कहा, ‘15 जून को घोषित किए जाने वाले चीन के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर भी सभी की निगाह रहेगी क्योंकि आर्थिक प्रोत्साहन को लेकर चीजें इसी पर टिकी हैं.’

कच्चे तेल के दाम से बाजार की दिशा होगी तय
उन्होंने कहा कि घरेलू मोर्चे पर इस सप्ताह औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़े आएंगे. शेयर बाजार के निवेशकों की निगाह वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और रुपये के उतार-चढ़ाव पर भी रहेगी. पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला Sensex 78.52 अंक या 0.12 प्रतिशत के लाभ में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty में 29.3 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त रही.

खुदरा और थोक महंगाई आकड़ों का असर
मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि इस सप्ताह खुदरा और थोक मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से बाजार को दिशा मिलेगी. अमेरिका के खुदरा मुद्रास्फीति और बेरोजगारी दावे के आंकड़ों, फेडरल रिजर्व की बैठक और कच्चे तेल के दाम भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर प्रमुख घटनाक्रम पीछे छूट चुके हैं. ऐसे में इस सप्ताह स्थानीय बाजार वैश्विक घटनाक्रमों से दिशा लेगा.

(पीटीआई- भाषा)

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Jun 11, 2023, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.