ETV Bharat / business

31 मार्च से पहले ले लें LIC की ये योजना, हर महीने मिलेगा 18,500 रुपये पेंशन

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 2:32 PM IST

LIC Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: रिटायरमेंट के बाद ज्यादातर सभी सीनियर सिटीजन निवेश के लिए ऐसे विकल्प तलाशते हैं, जिसमें उन्हें रेगुलर इनकम मिलती रहे. अगर आप भी हर महीने 18,500 रुपये पेंशन पाना चाहते हैं, तो इस सरकारी योजना में निवेश कर सकते हैं.

LIC PMVVY Scheme
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) 2017 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक Pension Scheme है. जिसमें 60 साल या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन भुगतान की गारंटी सरकार द्वारा दी जाती है. इस स्कीम के तहत कई सारे प्लान हैं. जिसे निवेशक अपनी इच्छानुसार प्लान चुन सकते हैं. इस योजना का मकसद वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें रिटायरमेंट के बाद के खर्चों को पूरा करने में मदद करना है.

आपको बता दें कि यह योजना Life Insurance Corporation of India (LIC) द्वारा शुरू की गयी है. सरकार की इस योजना में निवेश करने का लास्ट डेट 31 मार्च 2023 तक है. इसलिए इसका लाभ उठाने के लिए समय रहते इसमें निवेश कर सकते हैं.

निवेश की अधिकतम राशि
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 60 वर्ष या इससे ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इस निवेश की राशि पर सालाना 7.4 फीसदी की दर से इंटरेस्ट मिलता है. इस योजना में इंवेस्ट करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 हैं. इस पॉलिसी में 10 साल के लिए इंवेस्ट करना होगा और वो भी एकमुश्त यानी एक ही बार में पूरा इंवेस्ट करना होता है.

पढ़ें: PMMVY Scheme : योजना के तहत मिलता है इतने रुपयों का नकद प्रोत्साहन, जानिए कौन है इसके लिए पात्र

प्रति माह मिलने वाली राशि
हर महीने आपको कितने रुपए मिलेंगे, ये आपके निवेश पर निर्भर करता है. निवेश के आधार पर 1000 से लेकर 9,250 रुपये हर महीने पेंशन मिलती है. इसे उदाहरण से समझें- अगर न्यूनतम 1.50 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो हर महीने 1,000 रुपये तक की पेंशन राशि उठा सकते है. वहीं, 15 लाख रुपये तक के निवेश पर 9,250 रुपये प्रति माह पेंशन की राशि मिलेगी. इस योजना में पति- पत्नी दोनों निवेश करें तो 30 लाख रुपये तक निवेश करना होगा. फिर दोनों को प्रति माह 18,500 रुपये मिलेंगे. सरकार ने निवेश की राशि साल 2018 में बढ़ा दी थी.

स्कीम के नियम: निवेशक की न्यूनतम उम्र - 60 साल
पॉलिसी का समय - 10 साल
न्यूनतम पेंशन - प्रति माह- 1000 रुपये, तिमाही- 3,000 रुपये, छमाही-6000 रुपये, प्रति वर्ष- 12,000 रुपये.
अधिकतम पेंशन- प्रति माह- 9,250 रुपये, तिमाही- 27,750 रुपये, छमाही-55,500 रुपये, प्रति वर्ष- 1,11,000 रुपये.
पति-पत्नी के अलग-अलग निवेश करने पर मिलने वाली पेंशन राशि- अधिकतम पेंशन- प्रति माह- 18,500 रुपये, तिमाही- 55,500 रुपये, छमाही-1,11,000 रुपये, प्रति वर्ष (सालाना)- 2,22,000 रुपये.

पॉलिसी के अन्य लाभ
LIC की वय वंदना योजना में किसी भी मेडिकल टेस्ट की जरुरत नहीं होती है. पॉलिसी के तीन साल पूरा होने पर इस पर लोन लिया जा सकता है. लोन की राशि पॉलिसी की कीमत का 75 फीसदी तक हो सकता है. इसके अलावा पति-पत्नी किसी की भी गंभीर बीमारी के समय पैसा निकाल सकते हैं.

गौरतलब है कि ऐसे मामलों में 98 फीसदी तक पैसा वापस मिल जाता है. अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो बची हुई या बेसिक राशि नॉमिनी को दे दी जाएगी.

पढ़ें: Solar Energy : अगर सरकार की इस स्कीम का उठाएंगे लाभ, तो नहीं आएगा बिजली बिल !

Last Updated :Mar 18, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.