ETV Bharat / business

IREDA IPO LISTING : IREDA आईपीओ इश्यू प्राइस 56 फीसदी प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, एमकैप ₹13 हजार करोड़ के पार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 11:37 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (आईआरईडीए) के शेयरों ने आज बाजार में जोरदार शुरुआत की और इस कंपनी का आईपीओ इश्यू प्राइस से 56.25 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. पढ़ें पूरी खबर...( IREDA IPO listed today, IREDA IPO price ban, IREDA IPO)

मुंबई: भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (आईआरईडीए) के शेयरों ने आज बाजार में जोरदार शुरुआत की और आईपीओ इश्यू प्राइस से 56.25 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. IREDA का स्टॉक बीएसई पर 50 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो आईपीओ के 32 रुपये के इश्यू प्राइस से 56.25 फीसदी अधिक है. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 13,438 करोड़ रुपये रहा. वहीं, एनएसई पर स्टॉक 50 रुपये पर लिस्ट हुआ. एनएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 13,438 करोड़ रुपये रहा.

IREDA IPO को 38.80 गुना अभिदान मिला था
IREDA के IPO का प्राइस बैंड 460 शेयरों के लॉट साइज के साथ 30-32 रुपये था. कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर से 23 नवंबर के बीच बोली लगाने के लिए खुला था. बता दें, IREDA IPO को 38.80 गुना अभिदान मिला था जबकि इसके खुदरा हिस्से को 7.73 गुना अभिदान मिला. राज्य सरकार द्वारा संचालित पीएसयू ने आईपीओ के माध्यम से कुल 2,150.21 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 1,290.13 करोड़ रुपये की ताजा शेयर बिक्री और 26,87,76,471 शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है.

38.80 गुना सब्सक्राइब किया गया था
तीन दिवसीय बोली प्रक्रिया के दौरान इश्यू को कुल मिलाकर 38.80 गुना सब्सक्राइब किया गया था. योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित हिस्से को 104.57 गुना अभिदान मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से में 24.16 गुना बोली लगी. खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों के लिए कोटा क्रमशः 5.09 गुना और 7.73 गुना सब्सक्राइब किया गया. बात दें, भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड का गठन 1987 में भारत सरकार के तहत एक मिनी रत्न सरकार उद्यम के रूप में किया गया था और प्रशासनिक रूप से नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा नियंत्रित किया गया था.

ये भी पढ़ें-

IREDA ने एंकर निवेशकों से जुटाए 643 करोड़ रुपये, रिटेल हिस्सा पूरी तरह बुक

शराब बनाने वाली कंंपनी जगतजीत इंडस्ट्रीज ने IREDA से लिया 180 करोड़ रुपये का लोन, जानें वजह

Last Updated :Nov 29, 2023, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.