ETV Bharat / business

भारत का कोयला उत्पादन बढ़ा, आत्मनिर्भरता की पहचान

author img

By PTI

Published : Nov 3, 2023, 1:21 PM IST

भारत में अक्टूबर महीने में कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कोयला उत्पादन अक्टूबर में 18.59 फीसदी बढ़कर 78.65 मिलियन टन (एमटी) हो गया. पढ़ें पूरी खबर...(India's coal production rises, coal, CIL increased, Ministry of Coal, Coking Coal)

India's coal production rises
भारत का कोयला उत्पादन बढ़ा

नई दिल्ली: भारत में अक्टूबर महीने के दौरान कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को मिली है. भारत का कोयला उत्पादन अक्टूबर में 18.59 फीसदी बढ़कर 78.65 मिलियन टन (एमटी) हो गया. पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में देश में 66.32 मीट्रिक टन उत्पादन हुआ था. कोयला मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि राज्य के स्वामित्व वाली सीआईएल द्वारा कोयला उत्पादन इस साल अक्टूबर में 15.36 फीसदी बढ़कर 61.07 मीट्रिक टन हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 52.94 मीट्रिक टन था.

India's coal production rises
भारत का कोयला उत्पादन बढ़ा

कोयला उत्पादन में हुई बढ़ोतरी
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का घरेलू कोयला उत्पादन में 80 फीसदी से अधिक का योगदान है. वित्त वर्ष 2024 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान उत्पादन बढ़कर 507.02 मीट्रिक टन हो गया, जबकि वित्त वर्ष 23 की समान अवधि में यह 448.49 मीट्रिक टन था. अक्टूबर FY23 में 67.13 मीट्रिक टन के मुकाबले पिछले महीने कोयले का डिस्पैच बढ़कर 79.30 मीट्रिक टन हो गया.

मंत्रालय ने कहा कि कोयला उत्पादन और डिस्पैच दोनों में वृद्धि हुई है, जो देश की बढ़ती ऊर्जा आत्मनिर्भरता को रेखांकित करती है. आगामी ऊर्जा मांगों को पूरा करने के हमारे दृढ़ संकल्प को मजबूत करती है. कोयला मंत्रालय निरंतर कोयला उत्पादन और वितरण सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है, जिससे देश के चल रहे विकास को बढ़ावा देने वाली भरोसेमंद ऊर्जा आपूर्ति हासिल की जा सके.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.