ETV Bharat / business

Indian Market: भारतीय बाजार अच्छी गति से वृद्धि कर रहा- बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 12:39 PM IST

BOAT co founder Aman Gupta
बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता

बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता का कहना है कि इन दिनों भारतीय बाजार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. यह विदेशी निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : भारत में ऑडियो और वीयरेबल उपकरण बनाने वाली कंपनी बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा कि भारत में यह बाजार अच्छी गति से वृद्धि कर रहा है, जिससे बोट के लिए राजस्व और उत्पादन बढ़ाने की योजनाओं को बल मिल रहा है. अमन गुप्ता ने हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पदार्पण पर कहा कि इस बारे में वित्त वर्ष 2024-25 के बाद तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं पर काम चल रहा है, लेकिन फिलहाल कंपनी इस साल सबसे ज्यादा जोर स्मार्टवाच खंड में अपनी स्थिति को मजबूत करने पर है.

बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा-
'इस साल हमारा जोर अंतरराष्ट्रीय बाजार पर नहीं है. हम आधार तैयार कर रहे हैं, जिससे अगले साल तक हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंच सकें.'

बोट चालू वित्त वर्ष में कुल 5,000 करोड़ रुपये की सकल बिक्री का लक्ष्य बना रही है. गुप्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा कि बाजार बहुत अच्छी गति से वृद्धि कर रहा है. ऑडियो खंड में हम बाजार में अग्रणी हैं, वहीं वीयरेबल (पहनने वाले उपकरण) खंड में हम विभिन्न कंपनियों से कॉम्पटिशन कर रहे हैं और इसमें लगातार बदलाव हो रहा है. स्मार्टवाच बाजार अच्छी गति से वृद्धि कर रहा है और फिलहाल हमारा सबसे ज्यादा ध्यान इसी पर है.' बीते वित्त वर्ष में बोट की कुल बिक्री लगभग 4,000 करोड़ रुपये रही थी.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.