ETV Bharat / business

Curb on Laptop Imports taken Back : लैपटॉप के आयात पर लगाया गया प्रतिबंध लिया गया वापस

author img

By IANS

Published : Oct 13, 2023, 7:34 PM IST

सरकार ने अपने उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसके तहत लैपटॉप आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई थी. तब सरकार ने बताया था कि उसका मकसद घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना है. Laptop import ban removed, domestic production laptop, laptop import in India

laptop, concept photo
लैपटॉप कॉन्सेप्ट फोटो

नई दिल्ली : भारत सरकार ने लैपटॉप आयात पर प्रतिबंध वापस ले लिया है. सरकार ने अगस्त महीने में अचानक से लैपटॉप आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था. सरकार लैपटॉप आयात को प्रतिबंधित करने की अपनी योजना को वापस ले रही है, महीनों पहले अचानक लाइसेंस प्रणाली शुरू करने की घोषणा की गई थी, जिसका उद्देश्य घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना था, लेकिन मुक्त व्यापार में हस्तक्षेप के रूप में उद्योग जगत ने इसकी आलोचना की थी.

commerce secretary sunil barthwal
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भारत लैपटॉप आयात पर प्रतिबंध नहीं लगाएगा." उन्होंने कहा कि सरकार "केवल यह चाहती है कि आयातकों पर कड़ी नजर रखी जाए." सरकार ने कहा कि 3 अगस्त को घोषित आयात लाइसेंसिंग व्यवस्था का उद्देश्य भारत में ही हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डेवलप को बढ़ावा देना था.

हालांकि, उद्योग की आपत्तियों और अमेरिका की आलोचना के बाद नई लाइसेंस प्रणाली की शुरूआत में तीन महीने की देरी हुई, जो भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. प्रतिबंधों से एप्पल, डेल, एचपी और कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज सैमसंग जैसी अमेरिकी कंपनियों की बिक्री प्रभावित होगी. विदेश व्यापार महानिदेशालय संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि सरकार विचार कर रही है और लैपटॉप आयात पर एक नया ऑर्डर अक्टूबर के अंत तक घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Laptop News: 44 प्रमुख लैपटॉप कंपनियां भारत में बनाएंगी अपने प्रोडक्ट्स, करावाया रजिस्ट्रेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.