ETV Bharat / business

Adani Group Share : अडाणी ग्रुप को मिली राहत, शेयर भाव में आया उछाल, लगा अपर सर्किट

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 12:41 PM IST

अडाणी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट थम गई है. उनके भाव अब ऊपर जाने लगे हैं. इनमें अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी विल्मर, अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी पोर्ट्स भी शामिल हैं.

Etv BharatGautam adani shares price update
Etv Bharatअडाणी ग्रुप को मिली राहत, शेयर भाव में आया उछाल, लगा अपर सर्किट

मुंबई: अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर के भाव चढ़ने लगे हैं. समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 15-20 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया. शुरुआती कारोबार में अडाणी समूह की आठ कंपनियों के शेयर लाभ में थे, जबकि दो में नुकसान था.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी. लेकिन आज अडाणी समूह के शेयरों के भाव में तेजी देखी गयी. इससे निवेशकों को एक बार फिर से इस समूह पर भरोसा बढ़ा है. लंबे समय बाद इस समूह के शेयरों में 20 फीसदी तक की तेजी देखी गई. अडाणी समूह की दो कंपनियों ने अपर सर्किट को छू लिया. अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी विल्मर, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट्स, एसीसी सीमेंट, अंबुजा सीमेंट में तेजी देखने को मिली.

क्या होता है अपर सर्किट: शेयर बाजार में दो तरह के सर्किट होते हैं. पहला अपर सर्किट और दूसरा लोवर सर्किट. अपर सर्किट किसी शेयर की उस दिन की अधिकतम कीमत होती है. इस तरह लोवर सर्किट किसी शेयर की उस दिन की न्यूनतम कीमत होती है.

बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 15-20 प्रतिशत के उछाल के साथ अपनी ऊपरी सीमा यानी 1,808.25 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशन इकनॉमिक जोन 8.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 595 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1.28 लाख करोड़ रुपये पर था.

अडाणी विल्मर शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत चढ़कर 399.40 रुपये, अडाणी ट्रांसमिशन पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,324.45 रुपये, अडाणी ग्रीन एनर्जी 2.10 प्रतिशत के लाभ के साथ 906.15 रुपये पर था. समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से दो कंपनियों के शेयर नुकसान में थे.

अडाणी टोटल गैस पांच प्रतिशत टूटकर अपने निचले सर्किट यानी 1,467.50 रुपये पर आ गया. अडाणी पावर 4.99 प्रतिशत के नुकसान के साथ 173.35 रुपये पर था। एसीसी का शेयर 2.17 प्रतिशत चढ़कर 2,012.55 रुपये पर और अंबुजा सीमेंट्स तीन प्रतिशत के लाभ से 391.15 रुपये पर पहुंच गया. एनडीटीवी पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ 225.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें- Share Market Update : सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 109 अंक चढ़ा

अडाणी समूह ने सोमवार को कहा कि उसके प्रवर्तक समय से पहले 111.4 करोड़ डॉलर का भुगतान कर अपनी कंपनियों के गिरवी रखे शेयर छुड़वाएंगे. अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह पर धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर का आरोप लगाया गया था. उसके बाद से समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था. हालांकि, आज निवेशकों को कुछ राहत मिली है.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

Last Updated : Feb 7, 2023, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.