ETV Bharat / business

भारत में एंट्री को तैयार है एलन मस्क की टेस्ला, 2024 से सड़कों पर लगाएगी दौड़

author img

By IANS

Published : Nov 7, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 3:36 PM IST

Elon Musk's Tesla
एलन मस्क की टेस्ला

अगले साल 2024 से भारत के सड़को पर दौड़ेगी एलन मस्क द्वारा संचालित टेस्ला. जानकारी के मुताबिक इसके प्रवेश के लिए संबंधित विभागों से सभी आवश्यक मंजूरी प्रदान करने की प्रक्रिया तेज कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...(Elon Musk-run Tesla, electric vehicle, EV, Prime Minister's Office, Modi, PMO, Elon Musk, Ministry of Electronics and Information Technology, Union Commerce Minister Piyush Goyal)

नई दिल्ली: एलन मस्क द्वारा संचालित टेस्ला जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ सकती है. केंद्र सरकार देश में जनवरी 2024 तक इसके प्रवेश के लिए संबंधित विभागों से सभी आवश्यक मंजूरी प्रदान करने की प्रक्रिया तेज कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने टेस्ला के निवेश प्रस्ताव सहित देश में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण के आगामी चरण की समीक्षा के लिए सोमवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की है.

Elon Musk's Tesla
एलन मस्क की टेस्ला

मस्क और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बात
जून में अमेरिका की यात्रा के दौरान मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक बैठक हुई थी. इसके बाद, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, भारी उद्योग और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत में टेस्ला की योजनाओं के बारे में चर्चा में लगे हुए हैं. सितंबर में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि टेस्ला भारत में बैटरी स्टोरेज के लिए एक फैक्ट्री बनाने की योजना बना रही है और उसने सरकार को इसके लिए एक प्रस्ताव भी भेजा है.

Elon Musk
एलन मस्क

भारत से ऑटोमोबाइल पार्ट्स खरीदने की योजना
इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने हाल की बैठकों के दौरान अपने पावरवॉल के साथ देश की बैटरी भंडारण क्षमता का समर्थन करने का प्रस्ताव रखा है. मस्क भारत में टेस्ला आपूर्ति प्रणाली बनाने का भी लक्ष्य बना रहे हैं. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि ईवी प्रमुख इस साल भारत से 1.9 बिलियन डॉलर तक के ऑटोमोबाइल पार्ट्स खरीदने की योजना बना रही है. मंत्री ने कहा कि पिछले साल टेस्ला ने पहले ही भारत से 1 अरब डॉलर के कंपोनेंट खरीदे थे और इस साल उनका लक्ष्य 1.7 से 1.9 अरब डॉलर का है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Nov 7, 2023, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.