ETV Bharat / business

Apple Quarter Sales : भारत में एप्पल स्टोर का कमाल, तिमाही नतीजों में बना नया रिकार्ड

author img

By

Published : May 5, 2023, 1:14 PM IST

एप्पल ने भारत में जनवरी-मार्च तिमाही में कमाई का रिकार्ड बनाया है. जिसकी जानकारी खुद Apple CEO Tim Cook ने दी. बता दें कि हाल ही में टिम कुक ने भारत में दो एप्पल रिटेल स्टोर खोलें हैं. कमाई कितनी हुई जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Apple Quarter Sales
एप्पल की भारत में कमाई

नई दिल्ली : आईफोन और स्मार्ट डिवाइस बनाने वाली कंपनी एप्पल ने इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में देश में रिकॉर्ड बिक्री की और साल-दर-साल आधार पर दहाई अंक की वृद्धि दर हासिल की. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने यह जानकारी दी. कुक पिछले महीने ही भारत आए थे और मुंबई और नई दिल्ली में कंपनी के पहले ब्रांड रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया था. एप्पल ने अपनी मार्च में समाप्त तिमाही में 94.8 अरब डॉलर का रिकॉर्ड रेवेन्यू (कंपनी द्वारा सामान बेचकर की गई कमाई) दर्ज किया जो उम्मीद से बेहतर है.

कुक ने गुरुवार को विश्लेषकों को बताया, 'भारत में एप्पल के अच्छे व्यापार के चलते हमने एक तिमाही में कमाई का रिकार्ड बनाया है. साल-दर-साल आधार पर दहाई अंक की मजबूत वृद्धि दर्ज की है. इसलिए यह हमारे लिए काफी अच्छी तिमाही रही. भारत अविश्वसनीय रूप से एक रोमांचक बाजार है. इसलिए यह हमारे लिए प्रमुख फोकस है. मैं हाल ही में वहां गया था. बाजार में गतिशीलता अविश्वसनीय है.'

पढ़ें : Apple Store in Delhi : दिल्ली में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर, तस्वीरों में देखें ओपनिंग के दौरान कैसा रहा टिम कुक का अंदाज

उन्होंने कहा कि एप्पल अधिक ग्राहकों की सेवा करने के लिए समय के साथ भारत में परिचालन का विस्तार कर रहा है. कुक ने कहा, तीन साल पहले हमने ऐप्पल स्टोर ऑनलाइन लॉन्च किया था और फिर हमने कुछ सप्ताह पहले ही दो स्टोर - एक मुंबई में और एक दिल्ली में लॉन्च किए, जिनकी शुरुआत काफी अच्छी रही है. एप्पल को देश में कई चैनल पार्टनर भी मिले हैं.

Apple CEO Tim Cook ने कहा कि मैं भारत जाकर बहुत खुश हुआ. ये देखकर अच्छा लगा कि वहां के लोगों में ब्रांड को लेकर उत्साह है. मीडिल क्लास फैमिली के लोगों में एप्पल बहुत फेमस है. मुझे वास्तव में लगता है कि भारत एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है. वहां होना बहुत अच्छा है. कंपनी ने मेक्सिको, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सऊदी अरब, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात में किसी भी तिमाही के और ब्राजील, मलेशिया और भारत में जनवरी-मार्च तिमाही के नए रिकॉर्ड बनाए हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)

पढ़ें : Apple Store In India : एप्पल के मुंबई स्टोर में पहले दिन भारी भीड़, अब दिल्ली में उद्घाटन के लिए तैयार टिम कुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.