ETV Bharat / business

2000 Currency: ₹2000 के नोटबदली के लिए मत हों परेशान, 50 हजार तक नोटबदली का सुनहरा मौका दे रहा अमेजन

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 12:22 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 12:30 PM IST

अगर आपके पास भी हैं 2000 रुपये के नोट और चाहते हैं उन्हें घर बैठे बदलना तो ये खबर आपके लिए है. जी हां, आपने सही सुना. आप घर बैठे 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं वो भी 50 हजार रुपये तक. ये सुविधा दे रहा है अमेजन. इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

2000 Currency Exchange
₹2000 के नोटबदली

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 19 मई को 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन से बाहर करने की घोषणा की थी. हालांकि 30 सितंबर तक नोट बदलने का वक्त दिया है. इस बीच लोग बैंक में जाकर नोट बदल सकते हैं. लेकिन लोग बैंक के अलावा पेट्रोल पंपों पर और सोने के दुकानों में 2000 रुपये के नोट खपा रहे है. लेकिन इसमें झंझट लग रहा है और आप चाहते हैं कि घर बैठे नोटबदली का काम हो जाए, तो ये हो सकता है. ये सुविधा लेकर आया है E-Commerce Platform अमेजन.

क्या है अमेजन की स्कीम
ई-कामर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने बुधवार को Amazon Pay कैश लोड की सुविधा शुरू की है. जिसके तहत आप अमेजन पे पर 2000 रुपये के नोट डिपॉजिट कर सकते हैं. यह रकम महीने में 50 हजार रुपये तक जमा हो सकती है. कैश डिपॉजिट करने के बाद अमेजन डिलीवरी एजेंट आपके घर आकर कैश ले जाएंगे और वो पैसा आपके अमेजन पे बैलेंस में क्रेडिट कर देंगे.

2000 Currency Exchange
अमेजन पे पर बदलें 2000 रुपये के नोट (कॉन्सेप्ट इमेज)

इसके अलावा अगर आप कोई सामान अमेजन से खरीदते हैं तो आप पेमेंट में कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुन सकते हैं. यही फीचर अमेजन पे बैलेंस में कैश डिपॉजिट करने की सुविधा देता है. जब सामान आए तो डिलिवरी एजेंट से कहें कि आपको अपने अमेजन पे बैलेंस में कैश डिपॉजिट करना है. उन्हें कैश के रुप में 2,000 का नोट दे दें. सामान की कीमत कटकर बाकी का पैसा आपके अमेजन पे बैलेंस में आ जाएगा. इसके बाद आप अमेजन ऐप पर जाकर अपना Amazon Pay Balance चेक कर सकते हैं.

अमेजन पे बैलेंस का इन जगहो पर करें इस्तेमाल
अमेजन पे बैलेंस का इस्तेमाल अमेजन ऐप पर शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं. इसके साथ ही दुकानों में स्कैन करके पे करने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा इस बैलेंस से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और इस अमाउंट को आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Jun 22, 2023, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.