ETV Bharat / business

Food ministry : सरकार ने खरीदे 830 लाख टन धान, 1.22 करोड़ किसानों को हुआ फायदा

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 4:04 PM IST

खाद्य मंत्रालय ने धान खरीद से संबंधित एक प्रेस रिलीज जारी की है. जिसमें दावा किया गया है कि इस साल 830 लाख टन से अधिक धान की खरीद Minimum Support Price (MSP) पर की गई है. जिससे 1.22 करोड़ किसानों को लाभ हुआ है. MSP क्या होता है, इसका किसानों को कैसे फायदा मिलता है और देश में खाद्य सुरक्षा की क्या स्थिति है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

paddy procured
धान की खरीद

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने विपणन सीजन 2022-23 में अबतक 830 लाख टन से अधिक धान की खरीदारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की है. जिससे लगभग 1.22 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचा है. फूड मिनिस्ट्री ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है. प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है कि अब तक 171,000 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जा चुका है.

गेहूं की खरीद 262 लाख टन
इस साल चल रहे रबी विपणन सीजन (आरएमएस) 2023-24 के दौरान गेहूं की अच्छी खरीद देखने को मिल रही है. अब तक गेहूं की खरीद 262 लाख टन हुई है, जो पिछले साल की कुल खरीद 188 लाख टन से काफी अधिक है. लगभग 55,680 करोड़ रुपये के MSP भुगतान के साथ चल रहे गेहूं खरीद कार्यों से लगभग 21.29 लाख किसान पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं. गेहूं खरीद में सबसे अधिक योगदान पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा राज्य का रहा है. पंजाब ने 121.27 LMT, मध्य प्रदेश ने 70.98 LMT और हरियाणा ने 63.17 LMT धान की खरीद की है.

paddy procured
धान की खरीद (कॉन्सेप्ट इमेज)

देश में गेहूं और चावल का इतना भंडार
केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी भारतीय खाद्य निगम (FCI) अन्य राज्य एजेंसियों के साथ मूल्य समर्थन योजना (MSP) के तहत धान की खरीदारी करती है. खरीदे गए धान को मिल में ले जाकर चावल बनाया जाता है. उसके बाद इस चावल को विभिन्न खाद्य सुरक्षा योजनाओं के तहत जनता के बीच बांटा जाता है. वर्तमान समय में सरकार के पास गेहूं और चावल का स्टॉक 570 Lakh Metric Tonnes (LMT) है, जो कि देश के खाद्यान्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्टॉक माना जा रहा है.

क्या है एमएसपी और इसका फायदा
न्यूनतम समर्थन मूल्य वह दर होता है जिस पर सरकार किसानों के फसल को खरीदती है. इस तय कीमत से कम पर सरकार किसानों के फसल को खरीद ही नहीं सकती है. इसलिए यह एक तरह से सरकार की तरफ से किसानों की फसलों के लिए दिया गया गारंटी है. इसका फायदा ये होता है कि अगर बाजार में किसी फसल की कीमत गिर भी जाती है तो सरकार एमएसपी मूल्य पर उस फसल को खरीदेगी ताकि किसानों को नुकसान से बचाया जा सके.

paddy procured
क्या होता है एमएसपी और इसका फायदा किसानों को कैसे मिलता है (कॉन्सेप्ट इमेज)

भारत का क्रॉप ट्रेडिशन
भारत में तीन फसली मौसम होते हैं- ग्रीष्म, खरीफ और रबी. जून-जुलाई में बोई जाने वाली और अक्टूबर-नवंबर में काटी जाने वाली फसलें खरीफ होती हैं. अक्टूबर-नवंबर के दौरान बोई जाने वाली फसलें और परिपक्वता के आधार पर जनवरी-मार्च में काटी जाने वाली फसल रबी है. रबी के बाद लेकिन खरीफ से पहले उत्पादित फसलें ग्रीष्मकालीन फसलें हैं. केंद्र सरकार इन फसलों की कटाई से पहले ही खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित करती है. हालांकि किसान अपनी उपज को सरकारी एजेंसियों को बेचने के लिए कानूनी रूप से बाध्य नहीं हैं, वह चाहे तो अपनी उपज को किसी भी कीमत पर कहीं भी बेचने के लिए स्वतंत्र हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Jun 21, 2023, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.