ETV Bharat / business

Amazon layoffs : अमेजन में नहीं थम रही छंटनी, गेमिंग जोन से 100 कर्मचारियों को निकाला

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:46 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 11:41 AM IST

अमेजन में छंटनी का दौर थम नहीं रहा है. कंपनी ने हाल ही घोषणा की है कि वह अपने गेमिंग डिविजन से लगभग 100 कर्मचारियों की छंटनी करेगा.

Amazon layoffs
अमेजन गेमिंग जोन से 100 कर्मचारियों छंटनी

नई दिल्ली : अमेजन में छंटनी का दौर थम नहीं रहा है. कंपनी ने हाल ही घोषणा की है कि वह अपने गेमिंग डिविजन से लगभग 100 कर्मचारियों की छंटनी करेगा. छंटनी की हालिया घोषणा कंपनी की व्यापक कटबैक का हिस्सा है और इसके प्राइम गेमिंग, गेम ग्रोथ और कंपनी के सैन डिएगो स्टूडियो के कर्मचारियों को प्रभावित करेगी. इससे पहले भी कंपनी हजारों कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल चुकी है.

कंपनी ने छंटनी पर क्या कहा : अमेजन गेम्स के वॉइसपर्सन क्रिस्टोफ हार्टमैन ने मंगलवार को कर्मचारियों के लिए एक मेमो लिखा. जिसमें बताया गया कि नौकरी में कटौती कंपनी के पुनर्गठन और उसके संचालन को सुव्यवस्थित करने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है. हार्टमैन ने अपने मेमो में कहा कि अमेजन अपने आंतरिक डेवलपमेंट के तरीकों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है और उसमें निवेश जारी रखेगा. साथ ही रिसोर्स को कंटेंट पर फोकस करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने लिखा कि जैसे-जैसे हमारे प्रोजेक्ट्स आगे बढ़ेंगे, हमारी टीमें बढ़ती रहेंगी.

पढ़ें : McDonald's Layoff News : मैकडॉनल्ड्स ने अस्थायी रूप से अमेरिकी ऑफिस को किया बंद, बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी

अमेजन का गेमिंग सफर : जहां तक Amazon के गेमिंग डिविजन की बात है, कंपनी ने Amazon Games लॉन्च करने के बाद 2013 में गेमिंग में कदम रखा. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में गेमिंग इंडस्ट्री में सोनी ऑनलाइन एंटरटेनमेंट जैसी कंपनियों से काफी संघर्ष करना पड़ा. 2020 में, अमेजन ने अपना पहला बड़े बजट का गेम क्रूसिबल जारी किया, लेकिन कुछ महीनों के भीतर फ्री-टू-प्ले शूटर को बंद कर दिया. एक साल बाद, अमेजन ने पीसी गेम न्यू वर्ल्ड जारी किया, जिसे कुछ शुरुआती सफलता मिली. कंपनी ने फिर फरवरी में ऑनलाइन एक्शन रोल-प्लेइंग गेम लॉस्ट आर्क लॉन्च किया.

अमेजन नए प्रोजेक्ट पर कर रहा काम : कंपनी में छंटनी के बावजूद सैन डिएगो स्टूडियो में नए पोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. हालांकि अभी इस पोजेक्ट के बारे में ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया गया है. इसके अलावा अमेजन के एक अतिरिक्त स्टूडियो Montreal में भी किसी नए पोजेक्ट पर काम चल रहा है. जिसकी घोषणा अभी नहीं की गई है.

पढ़ें : Layoff News : गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन ने सालाना इतने करोड़ कमाने वालों को किया टारगेट

पढ़ें : UBS-Credit Suisse मर्जर से बढ़ी चिंता, 36000 कर्मचारियों की जॉब खतरे में, भारत पर क्या होगा असर!

Last Updated : Apr 5, 2023, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.