ETV Bharat / business

टाटा संस की सहायक कंपनी ने तेजस नेटवर्क की 16.8% हिस्सेदारी खरीदी

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 7:19 AM IST

तेजस नेटवर्क
तेजस नेटवर्क

टाटा संस की सहायक कंपनी पैनाटोन फिनवेस्ट ने 404 करोड़ रुपये में तेजस नेटवर्क की 16.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. तेजस नेटवर्क दूरसंचार उपकरण बनाने वाली स्वदेशी कंपनी है.

नई दिल्ली : टाटा संस की सहायक कंपनी पैनाटोन फिनवेस्ट (Panatone Finvest Limited) ने दूरसंचार उपकरण बनाने वाली देशी कंपनी तेजस नेटवर्क की 16.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह समझौता 404 करोड़ रुपये में हुआ है.

पैनाटोन ने शेयर बाजार के माध्यम से तेजस नेटवर्क के शेयरों का अधिग्रहण किया. जिसमें तेजस नेटवर्क के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी, प्रबंध निदेशक संजय नायक समेत मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी कुमार एन शिवराजन और कार्यकारी निदेशक अर्नब रॉय के शेयरों की बिक्री शामिल है.

पैनाटोन फिनवेस्ट ने कहा, 'यह आप सबको बताने के लिए है कि हमने 30 जुलाई, 2021 को तेजस नेटवर्क लिमिटेड के 1,56,97,667 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है.'

इससे पहले तेजस नेटवर्क ने 28 जुलाई को बताया था कि एक बहुचरणीय सौदे के तहत टाटा संस की इकाई लगभग 1,890 करोड़ रुपये में उसकी नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करेगी.

समझौते के तहत तेजस नेटवर्क, पैनाटोन को तरजीही आधार पर 258 रुपये प्रति शेयर की दर से 1.94 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी, जो कुल 500 करोड़ रुपये के होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.