ETV Bharat / business

सबसे बड़ी रिकवरी: 3,300 अंकों की गिरावट के बाद 1,300 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

author img

By

Published : Mar 13, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 5:38 PM IST

बाजार हुआ गुलजार: दिन के निचले स्तर से 5 हजार अंक ऊपर आया सेंसेक्स, निफ्टी भी 9,900 के पार
बाजार हुआ गुलजार: दिन के निचले स्तर से 5 हजार अंक ऊपर आया सेंसेक्स, निफ्टी भी 9,900 के पार

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,325.34 अंक यानी 4.04 फीसदी की बढ़त के बाद 34,103.48 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 365.05 अंक यानी 3.81 फीसदी की बढ़त के बाद 9,955.20 के स्तर पर बंद हुआ.

मुंबई: बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 1,325.34 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी कारोबार के अंत में 9,900 अंक के स्तर को पाने में सफल रहा. इससे पहले कारोबार की शुरुआत में बाजार में जोरदार गिरावट आई. इससे निवेशक कम मूल्य पर शेयरों की लिवाली करने को दौड़े जिससे बाजार अंतत: लाभ के साथ बंद हुए.

कारोना वायरस के महामारी का रूप लेने से वैश्विक बाजारों में घबराहटपूर्ण बिकवाली का सिलसिला चल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और ये अपने निचले सर्किट को छू गए.

सबसे बड़ी रिकवरी: 3,300 अंकों की गिरावट के बाद 1,300 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
मार्केट ट्रैकर

बाजार खुलने के मात्र 15 मिनट के भीतर शेयर बाजारों में ऐसा अफरातफरी का सिलसिला चला कि कारोबार को 45 मिनट के लिए रोकना पड़ा. बाद में 10:30 बजे सामान्य कारोबार फिर शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में दी 4% बढ़ोतरी को मंजूरी

आखिरी बार 22 जनवरी, 2008 में निचले सर्किट को छूने की वजह से कारोबार बंद करना पड़ा था. बीएसई सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 29,388.97 अंक पर आ गया. लेकिन बाद में निचले स्तर पर चली लिवाली के सिलसिले से इसमें 5,380 अंक का जोरदार सुधार दर्ज हुआ.

अंत में सेंसेक्स 1,325.34 अंक या 4.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,103.48 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 365.05 अंक या 3.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,955.20 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 8,555.15 अंक के निचले स्तर तक आया था.

तेजी वाले शेयर

सेंसेक्स की ज्यादातर कंपनियां लाभ के साथ बंद हुईं. एसबीआई में सबसे अधिक लाभ रहा और इसका शेयर 13 प्रतिशत चढ़ गया. टाटा स्टील, एचडीएफसी, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी लाभ में रहे.

गिरावट वाले शेयर

वहीं दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, हीरो मोटोकॉर्प और एचसीएल टेक के शेयरों में नुकसान रहा.

वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंका से दुनिया भर के बाजारों में बिकवाली का सिलसिला चला. दुनियाभर के बाजार कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए विभिन्न देशों की सरकारों द्वारा यात्रा पर पाबंदी को लेकर चिंतित हैं.

विदेशी बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.23 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.14 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 3.43 प्रतिशत और जापान का निक्की 6.08 प्रतिशत टूटे. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार चार प्रतिशत की बढ़त में थे.

रुपया 45 पैसे कमजोर

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया 47 पैसे की बढ़त के साथ 73.81 प्रति डॉलर पर था. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 5.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35.05 डॉलर प्रति बैरल पर था. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 75 पर पहुंच गए हैं. इनमें 17 विदेशी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस अपडेट: अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों को टिकट रद्द पर शुल्क माफ करने का निर्देश

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Mar 13, 2020, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.