ETV Bharat / business

मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 285 अंक टूटा, सोना हुआ मंहगा

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 1:25 PM IST

मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 285 अंक टूटा, सोना हुआ मंहगा
मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 285 अंक टूटा, सोना हुआ मंहगा

तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 550 अंक का उतार-चढ़ाव आया. अंत में यह 284.84 अंक या 0.69 प्रतिशत के नुकसान से 40,913.82 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.70 अंक या 0.77 प्रतिशत के नुकसान से 12,035 अंक पर बंद हुआ.

मुंबई: जनवरी के डेरिवेटिव अनुबंधों के समाप्त होने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 285 अंक टूट गया.

तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 550 अंक का उतार-चढ़ाव आया. अंत में यह 284.84 अंक या 0.69 प्रतिशत के नुकसान से 40,913.82 अंक पर बंद हुआ. यह 40,829.91 अंक के निचले स्तर तक गया. इसने 41,380.14 अंक का उच्चस्तर भी छुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.70 अंक या 0.77 प्रतिशत के नुकसान से 12,035 अंक पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- बजट 2020: डेयरी उद्योग के लिए अधिक राशि आवंटन करने की मांग

गिरावट वाले शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक 2.62 प्रतिशत नीचे आया. नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई के शेयर भी नुकसान में रहे.

तेजी वाले शेयर
वहीं दूसरी ओर बजाज आटो, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, एचडीएफसी, एलएंडटी और मारुति के शेयर लाभ में रहे.

विश्लेषकों की राय
विश्लेषकों ने कहा कि जनवरी के वायदा एवं विकल्प अनुबंधों के निपटान से पहले बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा. उन्होंने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था पर चीन के कोरोना वायरस से पड़ने वाले प्रभाव को लेकर यहां भी धारणा कमजोर हुई.

विदेशी बाजारों का हाल
हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे. चीन के बाजार में अवकाश था. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नकारात्मक रुख के साथ खुले. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.63 प्रतिशत के नुकसान से 57.97 डॉलर प्रति बैरल पर था.

सोना हुआ मंहगा
शादी-ब्याज के सीजन की मांग से बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये की बढ़त के साथ 41,524 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कीमतों में सुधार से यहां भी धारणा मजबूत हुई. चांदी भी 737 रुपये की बढ़त के साथ 47,392 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बुधवार को यह 46,655 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Intro:Body:

सेंसेक्स 285 अंक टूटा, आरआईएल में दो प्रतिशत की गिरावट

मुंबई: जनवरी के डेरिवेटिव अनुबंधों के समाप्त होने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 285 अंक टूट गया. 

तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 550 अंक का उतार-चढ़ाव आया. अंत में यह 284.84 अंक या 0.69 प्रतिशत के नुकसान से 40,913.82 अंक पर बंद हुआ. यह 40,829.91 अंक के निचले स्तर तक गया. इसने 41,380.14 अंक का उच्चस्तर भी छुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.70 अंक या 0.77 प्रतिशत के नुकसान से 12,035 अंक पर बंद हुआ. 

गिरावट वाले शेयर

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक 2.62 प्रतिशत नीचे आया. नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई के शेयर भी नुकसान में रहे. 

तेजी वाले शेयर

वहीं दूसरी ओर बजाज आटो, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, एचडीएफसी, एलएंडटी और मारुति के शेयर लाभ में रहे.



विश्लेषकों की राय 

विश्लेषकों ने कहा कि जनवरी के वायदा एवं विकल्प अनुबंधों के निपटान से पहले बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा. उन्होंने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था पर चीन के कोरोना वायरस से पड़ने वाले प्रभाव को लेकर यहां भी धारणा कमजोर हुई. 



विदेशी बाजारों का हाल

हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे. चीन के बाजार में अवकाश था. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नकारात्मक रुख के साथ खुले. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.63 प्रतिशत के नुकसान से 57.97 डॉलर प्रति बैरल पर था.

 


Conclusion:
Last Updated :Feb 28, 2020, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.