ETV Bharat / business

सेंसेक्स 367 अंक चढ़कर फिर 60,000 अंक के पार, निफ्टी ने लांघा 17,900 अंक का स्तर

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 5:27 PM IST

Sensex
सेंसेक्स

शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स ने बुधवार को 367 अंक मजबूत होकर 60,000 अंक के स्तर को फिर हासित कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

मुंबई : शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स ने बुधवार को 367 अंक मजबूत होकर 60,000 अंक के स्तर को फिर हासित कर लिया. यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ बैंक और वित्तीय शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आयी.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 367.22 अंक यानी 0.61 प्रतिशत मजबूत होकर 60,223.15 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,925.25 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में बजाज फिनसर्व रही. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक भी लाभ में रहे.

दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो और पावरग्रिड शामिल हैं.

एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा, जबकि जापान का निक्की लाभ में बंद हुआ.

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख था.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत फिसलकर 79.99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

पढ़ें :- ओमीक्रोन से मार्च तिमाही में प्रभावित हो सकती है आर्थिक वृद्धि दर : रिपोर्ट

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 1,273.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

रुपया 23 पैसे की बढ़त के साथ 74.35 प्रति डॉलर पर

रेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 23 पैसे की तेजी दर्शाता 74.35 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.54 प्रति डॉलर पर खुला. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.30 और नीचे में 74.55 तक गया. अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 23 पैसे की तेजी के साथ 74.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 30 पैसे लुढ़ककर 74.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत घटकर 96.14 रह गया.

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 80.04 डॉलर प्रति बैरल हो गयी.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 367.22 अंक की तेजी के साथ 60,223.15 अंक पर बंद हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.